मान्यता मिलने में बार-बार फंस रहा पेच

मेडिकल कालेज के हस्तांतरण में हो रही देरी अधूरे हैं कई काम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 05:08 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 05:08 AM (IST)
मान्यता मिलने में बार-बार फंस रहा पेच
मान्यता मिलने में बार-बार फंस रहा पेच

जासं, एटा: मेडिकल कालेज को मान्यता मिलने में बार-बार पेच फंस रहा है। मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआइ) मेडिकल कालेज प्रशासन को बार-बार मानक पूरे करने के निर्देश दे रही है, लेकिन वे पूरे नहीं हो पा रहे। जब तक यह मानक पूरे नहीं होंगे तब तक निर्माण कराने वाली संस्था हस्तांतरण नहीं कर सकेगी।

एमसीआइ की टीम ने यहां एक-एक फैकल्टी का निरीक्षण किया था। कोई भी ऐसी फैकल्टी नहीं थी जिसमें कमी न पाई गई हो। सामान नहीं था तो कहीं लैब में काम अधर में लटका था। कक्षाओं में सिटिग प्लान पूरा नहीं हो पाया था। मेडिकल कालेज के लिए सामान की खरीद-फरोख्त हो चुकी है। करीब आठ करोड़ रुपये का सामान खरीदा जा चुका है, जबकि दस करोड़ रुपये सामान के लिए आवंटित हुए थे, लेकिन अभी भी यह बताया जा रहा है कि सामान पूरा नहीं आ पाया है। सामान की खरीद-फरोख्त के दौरान कुछ बेड भी खरीदे गए। एमसीएच विग में लोगों का उपचार किया जाता है, लेकिन वहां बेड की संख्या काफी कम है। तीमारदारों के बैठने के लिए भी फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है। तमाम तीमारदार फर्श पर बैठे रहते हैं, जबकि मेडिकल कालेज की एजूकेशन विग में सामान है। सीएमओ डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि मेडिकल कालेज को शीघ्र मान्यता मिल सके। इसके लिए एमसीआइ से पत्राचार भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी