एक क्लिक में होगा स्कूल आवंटन, नवनियुक्त शिक्षकों की आज होगी काउंसिलिग

मेरिट के आधार पर मिल सकेगी वरीयता आवंटन में सिफारिश और जुगाड़ नहीं चल पाएगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:30 AM (IST)
एक क्लिक में होगा स्कूल आवंटन, नवनियुक्त शिक्षकों की आज होगी काउंसिलिग
एक क्लिक में होगा स्कूल आवंटन, नवनियुक्त शिक्षकों की आज होगी काउंसिलिग

एटा: इस बार बेसिक शिक्षा विभाग में नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूलों के आवंटन में सिफारिश और जुगाड़ नहीं चल पाएगी। पहली बार स्कूल आवंटन की आनलाइन प्रक्रिया में सिर्फ एक क्लिक पर स्कूल आवंटित होगा। मेरिट के अनुरूप स्कूल आवंटित होंगे।

31277 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में 132 नियुक्तियां होनी थी। दर्जनभर अभ्यर्थी काउंसिलिग में नहीं पहुंचे, इस कारण 120 शिक्षक शिक्षिकाएं नियुक्त पत्र पहले ही पा चुके हैं। एक पखवाड़े बीएसए कार्यालय में ही संबद्ध रहे नवनियुक्त शिक्षकों को गुरुवार सुबह 10 बजे से बीएसए कार्यालय में स्कूल आवंटित किए जाएंगे। महिलाओं तथा दिव्यांगों को स्कूलों के चयन में वरीयता होगी, वहीं पुरुष वर्ग को रोस्टर के अनुरूप स्कूल मिलेगा। खास बात यह है कि किसी ब्लाक विशेष या अगले पिछले क्षेत्र जैसी बाध्यता नहीं होगी। छात्र संख्या के अनुरूप जहां भी शिक्षक कम है उन सभी स्कूलों को आवंटन के लिए खोला गया है। बीएसए संजय सिंह ने बताया है कि नवनियुक्त शिक्षकों की काउंसिलिग के बाद उन्हें स्कूल आवंटन पत्र दिए जाएंगे और वह स्कूलों में पदभार ग्रहण कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी