दो अक्टूबर को होगा छात्रवृत्ति वितरण, अभी तक सत्यापन नहीं

डीआइओएस ने प्रधानाचार्यों को दिए निर्देश शिथिलता के लिए होंगे जिम्मेदार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:53 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:53 AM (IST)
दो अक्टूबर को होगा छात्रवृत्ति वितरण, अभी तक सत्यापन नहीं
दो अक्टूबर को होगा छात्रवृत्ति वितरण, अभी तक सत्यापन नहीं

जासं, एटा: शासन द्वारा इस बार पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दो अक्टूबर पर छात्रवृत्ति से लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। स्थिति यह है कि अभी तक आवेदकों का डाटा स्कूल स्तर पर ही सत्यापन के लिए लंबित है। डीआइओएस ने प्रधानाचार्यों को तत्काल आवेदन पत्रों का सत्यापन कर अग्रसारित किए जाने को चेताया है।

यहां बता दें कि माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत पूर्व दशम के विद्यार्थियों को दो अक्टूबर पर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रवृत्ति का लाभ दिए जाने के निर्देश एक पखवाड़े पहले ही दे दिए। दूसरी ओर स्थिति यह है कि एक सप्ताह का समय शेष है और आवेदक विद्यार्थियों का डाटा सत्यापन के लिए स्कूलों को अब उपलब्ध कराया गया है। आनन-फानन में आवेदन पत्रों को अग्रसारित कराने के लिए अब दारोमदार प्रधानाचार्यों पर है। कारण यही है कि गांधी जयंती पर छात्रवृत्ति वितरण समारोह संपन्न कराए जाने हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने सभी माध्यमिक स्कूलों, संस्कृत विद्यालयों, मदरसा प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वह आवेदन पत्रों का सत्यापन करते हुए तत्काल अग्रसारण करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। विद्यालय की नेशनल स्कालरशिप साइड पर आधार अपडेट तथा केवाईसी कराना सुनिश्चित किया जाए। अन्यथा संपूर्ण उत्तरदायित्व प्रधानाचार्यों का निर्धारित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी