संजय व रविकांत प्रदेश के लिए चयनित

जिलास्तरीय कहानी प्रतियोगिता में रहे विजेता इस साल किसी भी शिक्षिका को नहीं मिला स्थान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 05:07 AM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 05:07 AM (IST)
संजय व रविकांत प्रदेश के लिए चयनित
संजय व रविकांत प्रदेश के लिए चयनित

जासं, एटा: प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली कहानी प्रतियोगिता के लिए इस साल जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्राथमिक से शिक्षक संजय सिंह तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय से रविकांत शर्मा को चयनित किया गया है। इस बार प्रदेश स्तर के लिए कोई भी शिक्षिका चयनित नहीं हो सकी।

जल्दी ही प्रदेश स्तर पर होने वाली कहानी प्रतियोगिता के परिपेक्ष में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में किया गया। प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक वर्ग के अंतर्गत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इप्रतिभागी ओमवीर सिंह, नीतू सिंह, विपिन शाक्य, संजय सिंह, प्रिया शर्मा, निहारिका वर्मा, अंशिका शर्मा, मुकेश कुमार यादव, रविकांत शर्मा के अलावा दो दर्जन प्रतिभागियों ने निर्णयकों के समक्ष प्रस्तुति दी। ऐसी स्थिति में निर्णायक राजकीय बालिका इंटर कालेज की सीमा यादव, जेडएच कालेज के अवधेश कुमार सिंह, गांधी स्मारक इंटर कालेज के बृजेश कुमार तथा एसके कालेज के प्रदीप कुमार के द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता संयोजक मेंटर दिनेश कुमार यादव ने अंत में परिणाम की घोषणा की। परिणाम के तहत प्राथमिक विद्यालय पीपल टोला सकीट के शिक्षक संजय सिंह तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊंचा गांव जलेसर के रविकांत शर्मा को विजेता घोषित कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित करने की घोषणा की। दोनों विजेता प्रतिभागियों को उपशिक्षा निदेशक डा. जितेंद्र सिंह यादव द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया तथा प्रदेश स्तर पर भी सफलता की शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ प्रवक्ता डा. चितामणि वशिष्ठ सहित प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी