योगी शासन के साढ़े चार साल पूरे, जारी किया रिपोर्ट कार्ड

योगी शासन के साढ़े चार साल पूरे होने पर प्रशासन ने विकास कार्यों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 04:28 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 04:28 AM (IST)
योगी शासन के साढ़े चार साल पूरे, जारी किया रिपोर्ट कार्ड
योगी शासन के साढ़े चार साल पूरे, जारी किया रिपोर्ट कार्ड

जागरण संवाददाता, एटा : योगी शासन के साढ़े चार साल पूरे होने पर प्रशासन ने विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि एटा का चहुंमुखी विकास किया गया है।

कलक्ट्रेट पर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 129518 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। वहीं सौभाग्य योजना के अंतर्गत 109000 घरों को विद्युत संयोजन निर्गत किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में 167 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 210655 शौचालयों का निर्माण कार्य, ग्राम पंचायतों में 525 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 86702 परिवारों के सापेक्ष 107109 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। जनपद एटा में संचालित 1864 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुल 638196 लाभार्थियों पुष्टाहार का वितरण किया गया। नवीन व्यवस्था के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा आंगनबाडी केंद्रों पर कुल 159549 लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण किया गया। दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन योजना के अंतर्गत 11524 लाभार्थियों, निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत 44613 परिवारों, वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 39179 लाभार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह की दर से डीबीटी के माध्यम से धनराशि खाते में हस्तांतरित की गई। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री को बैठक में बताया कि सामाजिक उत्पीड़न में 609 को पांच करोड़ 23 लाख 18 हजार रुपये की आर्थिक मदद दिलाई गई। फसल ऋण मोचन योजनांतर्गत 64359 किसानों को 379 करोड़ पांच लाख की धनराशि की कर्जमाफी की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 4964 किसानों के खाते में दो करोड़ 40 लाख रुपये हस्तांतरित हुई। इस दौरान कई अधिकारी मौजूद थे। हर मोर्चे पर खरी उतरी भाजपा सरकार

--------------------------------

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने पिछली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार की तुलना में भाजपा सरकार ने दोगुना विकास कराया है। सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। हम सबका साथ सबका विश्वास हासिल कर रहे हैं। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर खरी उतरी है।

कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री ने डेंगू और मलेरिया रोकथाम के लिए प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को गांव, कस्बा और शहर में कैंप लगाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने में भाजपा सरकार सफल रही। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अवधेश कुमार वाजपेयी, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, मारहरा विधायक वीरेन्द्र लोधी, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी