प्राचार्य सहित फैकल्टी का मेडिकल कालेज से इस्तीफा

15 विशेषज्ञों की हुई थी तैनाती दस कर चुके हैं नौकरी से इन्कार मानक पूरे न होने से इस सत्र में कक्षाएं शुरू होने की संभावना कम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:34 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:34 AM (IST)
प्राचार्य सहित फैकल्टी का मेडिकल कालेज से इस्तीफा
प्राचार्य सहित फैकल्टी का मेडिकल कालेज से इस्तीफा

जासं, एटा: जिले में चिकित्सा शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उम्मीदें इस वर्ष पूरी होती नजर नहीं आ रही हैं। पिछले महीने ही आए प्राचार्य सहित 15 विशेषज्ञों की फैकल्टी में से 10 ने यहां नौकरी से इन्कार कर दिया। मानक पूरे न होने से इस सत्र में कक्षाएं लगने की संभावना भी काफी कम है।

सैफई से डा. पीके जैन ने यहां मई मेडिकल कालेज के प्राचार्य पद का चार्ज संभाला था। 14 अन्य विशेषज्ञों की भी नियुक्ति हुई थी। तब संभावना थी कि इस सत्र में जुलाई से यहां कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। मगर, इसके लिए संसाधन नहीं जुटाए जा सके। प्राचार्य के लिए तो जिला अस्पताल में केबिन मिल गया मगर सरकारी आवास और स्टाफ की कमी बनी रही। हालात देख प्राचार्य इस्तीफा देकर सैफई लौट गए हैं। नौ अन्य चिकित्सकों ने भी नौकरी छोड़ दी है। एमसीआइ को मिलीं खामियां

मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआइ)से मान्यता के लिए जिला स्तर से जब पत्राचार किया गया। एमसीआइ की टीम को निरीक्षण के दौरान मानक के अनुसार कार्य नहीं मिला। न तो लैब के लिए उपकरण हैं और न ही छात्रों के लिए अन्य कोई सुविधाएं। हाल ही में एमसीआइ ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा कि काम पूरा होने तक पुन: निरीक्षण नहीं किया जा सकता। एमसीआइ के इस रुख से इस साल कक्षाएं शुरू होने के आसार नहीं हैं। सुविधाओं के अभाव मे बेरुख हो रहे चिकित्सक

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कालेज को एमसीआई की अनुमति नहीं मिली, लेकिन उससे पहले ही प्राचार्य से लेकर अन्य स्टाफ को यहां बुला लिया गया। ऐसे में स्टाफ को यह लगा कि जब एमसीआइ अनुमति नहीं दे रही तो मेडिकल कालेज में पढ़ाई जुलाई में शुरू नहीं हो पाएगी और काफी समय लग सकता है। इन्हीं कारणों से प्राचार्य और अन्य चिकित्सक यहां से बेरुख हुए। सीएमएस को प्राचार्य का प्रभार

जिला अस्पताल के सीएमएस डा. राजेश अग्रवाल को नए प्राचार्य की नियुक्ति तक कार्यभार सौंपा गया है। गुरुवार को डा. अग्रवाल ने मेडिकल कालेज जाकर निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश होगी कि मेडिकल कालेज को शीघ्र से शीघ्र शुरू कराया जाए। कालेज के प्राचार्य डा. पीके जैन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा देकर वापस सैफई चले गए हैं। बाक्स, इधर इस्तीफा, उधर भर्ती का विज्ञापन

प्राचार्य का पत्र स्वास्थ्य विभाग के पास गुरुवार को पहुंचा। इस पत्र के पहुंचने से एक दिन पहले ही मेडिकल कालेज में आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, सीनियर रेजीडेंट, नान पीजी रेजीडेंट पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया। यह नियुक्तियां इंटरव्यू के आधार पर 3 जुलाई से 7 जुलाई तक होंगी।

chat bot
आपका साथी