निजी जमीन पर शौचालय निर्माण कराने पर एडीओ से होगी रिकवरी

मारहरा ब्लाक में तैनात है सहायक विकास अधिकारी बदायूं में सचिव के पद पर रहकर कराया था निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 05:17 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 05:17 AM (IST)
निजी जमीन पर शौचालय निर्माण कराने पर एडीओ से होगी रिकवरी
निजी जमीन पर शौचालय निर्माण कराने पर एडीओ से होगी रिकवरी

जासं, एटा: निजी भूमि पर सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने के मामले में मारहरा पर तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत से रिकवरी की जाएगी। धनराशि सरकारी खाते में जमा कराने के लिए बदायूं से जिला पंचायती राज कार्यालय एटा में नोटिस भेजा गया है। बदायूं से आए रिकवरी आदेश से एडीपीआरओ ने सहायक विकास अधिकारी को अवगत कराया है।

मारहरा विकास खंड पर तैनात सहायक विकास अधिकारी प्रवीन सक्सेना बतौर सचिव के पद पर जनपद बदायूं के विकास खंड सलारपुर की ग्राम पंचायत बिछुरईया पर तैनात थे। उस समय उन्होंने वहां के प्रधान के साथ मिलकर एक महिला की निजी जमीन पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा दिया था। महिला की जमीन को ग्राम पंचायत के पक्ष में हस्तगत नहीं कराया था। जो शासनादेश के विपरीत है। शासन ने निजी भूमि पर सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने पर प्रतिबंध लगाया है। निजी जमीन पर प्रसाधन केन्द्र बनाए जाने की शिकायत बदायूं के मुख्य विकास अधिकारी से की गई। जिसे लेकर तीन सदस्यी टीम से मामले जांच कराई गई। जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसे लेकर बदायूं के डीपीआरओ अनिल कुमार ने मुख्यालय पर नोटिस भेजा है। जिसमें सचिव से एक लाख से अधिक की रिकवरी होने का जिक्र किया है। साथ ही साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण भी मांगा है। जिसे न देने पर सहायक अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने की भी बात कही गई है। एडीपीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि बदायूं से आए वसूली नोटिस से सहायक विकास अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी