आक्सीजन प्लांट के लिए शीघ्र बिछवाएं पाइप लाइन: मंडलायुक्त

बागवाला अस्पताल और कोविड कमांड सेंटर का मंडलायुक्त गौरवदयाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से पहले पूरी तैयारियां करें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 05:40 PM (IST)
आक्सीजन प्लांट के लिए शीघ्र बिछवाएं पाइप लाइन: मंडलायुक्त
आक्सीजन प्लांट के लिए शीघ्र बिछवाएं पाइप लाइन: मंडलायुक्त

जागरण संवाददाता, एटा: मंडलायुक्त गौरव दयाल कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लेने यहां पहुंचे। उन्होंने बागवाला कोविड अस्पताल और कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने आक्सीजन प्लांट के लिए पाइप लाइन शीघ्र बिछाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि तीसरी लहर से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लीं जाएं।

कंट्रोल रूम के सहायक प्रभारी अधिकारी दुर्गेश यादव ने मंडलायुक्त को बताया कि बताया कि कोविड कमांड सेंटर में 11 फोन लाइन लगी हुई हैं। तीन शिफ्ट में 30 कर्मचारियों एवं दो सहायक प्रभारी अधिकारियों को लगाया जा रहा है, कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील है। इसके बाद मंडलायुक्त ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरआरटी टीम एवं निगरानी समितियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्य किया जाए। अभी कोविड केस कम निकल रहे हैं, पर सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है। सभी पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पताल में कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध रहे, समय से दवाओं की किट मरीज को उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर डीएम डा. विभा चहल, एसएसपी उदय शंकर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, मेडीकल कालेज के प्राचार्य डा. पंकज कुमार जैन, सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी, सीएमएस डा. राजेश अग्रवाल, सीएमएस डा. अशोक कुमार, एसडीएम अबुल कलाम, क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डा. सीएल यादव, सहायक प्रभारी अधिकारी आइसीसीसी दुर्गेश यादव आदि मौजूद रहे। निगरानी समिति के सदस्यों से बात

मंडलायुक्त ने शीतलपुर ब्लाक के ग्राम कंसुरी में निगरानी समिति के सदस्यों से बातचीत की। निगरानी समिति द्वारा बताई गई समस्याओं को प्रमुखता से लेने के निर्देश देते हुए कहा कि गांव में यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। आक्सीजन प्लांट की जगह देखी

मंडलायुक्त ने आक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए चिन्हित स्थान सीएचसी बागवाला एवं जिला अस्पताल स्थित एमसीएच विग का भी जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिए कि आक्सीजन प्लांट के तहत बेडों की अधिक से अधिक संख्या रखी जाए। पाइप लाइन बिछाने का काम जल्दी हो। तीसरी लहर से बच्चों को संक्रमित होने से हमें बचाना है, अभी समय है इसलिए अभी से समस्त आवश्यक तैयारियों शुरू कर दी जाएं।

chat bot
आपका साथी