पालिका के एजेंडा में ठंडी सड़क का नाम कल्याण मार्ग रखने का प्रस्ताव

28 सितंबर को होगी पालिका की बोर्ड बैठक रेलवे पुल के पास बने पार्क का नाम हो सकता है कल्याण पार्क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:35 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:35 AM (IST)
पालिका के एजेंडा में ठंडी सड़क का नाम कल्याण मार्ग रखने का प्रस्ताव
पालिका के एजेंडा में ठंडी सड़क का नाम कल्याण मार्ग रखने का प्रस्ताव

जासं, एटा: पालिका बोर्ड की 28 सितंबर को प्रस्तावित बैठक में ठंडी सड़क का नाम कल्याण मार्ग और रेलवे पुल के पास बने पार्क का नाम कल्याण पार्क रखने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। पालिका ने इस प्रस्ताव को अपने एजेंडा में शामिल किया है। 28 सितंबर को एटा नगर पालिका की बोर्ड बैठक आयोजित होनी है। इसके लिए पालिकाध्यक्ष ने आदेश जारी कर दिया है।

शहर के अंदर पार्कों का सुंदरीकरण, सामुदायिक शौचालयों, नाली निर्माण, इंटरलाकिग, नलों को रिबोर सहित अन्य काम प्रस्ताव में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा सबसे अहम मुद्दा इस बार की बोर्ड बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के नाम पर भी प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। इनमें ठंडी सड़क और रेलवे पुल के समीप बने तिकोनिया पार्क को कल्याण सिंह के नाम से जोड़ने का प्रस्ताव भी शामिल किया गया है। बता दें कि इससे पहले 31 जुलाई को बजट बैठक आयोजित हुई थी। सभासदों के विरोधाभास को लेकर अधर में लटक गई थी। उस बैठक में 50 करोड़ रुपये का बजट पास होना था। नगर पालिकाध्यक्ष मीरा गांधी ने हस्ताक्षर नहीं किए थे। इसे लेकर फिर से पालिका की बोर्ड बैठक आयोजित की जा रही है।

chat bot
आपका साथी