जिलेभर में शान से निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

गली-मुहल्लों में की गई आकर्षक सजावट पढ़ीं नातें राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी की शिरकत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:37 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:37 AM (IST)
जिलेभर में शान से निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी
जिलेभर में शान से निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

जासं, एटा: जुलूस-ए-मोहम्मदी जिलेभर में पूरे शान-ओ-शौकत और परंपरागत रूप से निकाला गया। शहर और कस्बाई इलाकों में सुबह से ही जुलूसों की धूम रही। नातें पढ़ी गईं और नजराने पेश किए गए। गली-मुहल्लों में आकर्षक सजावट की गई। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।

अंजुमन गुलामाने रसूल कमेटी द्वारा निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी का शहर में शुभारंभ होली गेट स्थित हजरत गफूरशाह की दरगाह से हुआ। सीओ सिटी राजकुमार, पूर्व सांसद कैलाश यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल यादव ने फीता काटकर किया। झंडा फहराया गया। इससे पहले दरगाह पर फातिहा ख्वानी की गई। जुलूस में शामिल झांकी में इस्लाम धर्म के प्रतीक काबा शरीफ और मदीना मुनब्बरा के बैनर भी शामिल थे। कई स्थानों पर पंडाल लगाए गए, जहां जुलूस का स्वागत किया गया। हाफिज कारी शाहिद रजा, हाफिज शब्बीर नूरी, हाजी सज्जाद हुसैन बरकाती ने नातें पढ़ीं। जुलूस में अंजुमन गुलामाने रसूल कमेटी के सचिव और जुलूस के संयोजक मोहम्मद गुफरान कुरैशी, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, सपा नेता जमशेद आलम, गजेंद्र सिंह चौहान बबलू, पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि राकेश गांधी, जहीर अहमद, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन, प्रसपा जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन काले, इरफान कुरैशी, गुलाम उमर, सुनील यादव, अरमान सिद्दीकी, अब्दुल वारिस, भूपेंद्र प्रजापति, अनस बिन गुफरान, सुहेल साबरी, जीशान कुरैशी, सतेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, एजाज एटवी, मोहम्मद इरफान एडवोकेट, वसीम वारसी, सपा नेता जसवीर सिंह यादव, अदनान सिद्दीकी, हामिद उर्फ पप्पू, मोहम्मद शाद, अफसर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

मारहरा : पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर जुलूसे मुहम्मदी कस्बा में धूमधाम से निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व खानकाहे बरकातिया दरगाह के सज्जादानशीन सैयद नजीब हैदर नूरी ने किया। जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी, सीओ सुनील कुमार त्यागी, एसओ अखिलेश कुमार तिवारी, हाफिज कल्लू, राशिद कुरैशी, शरीफ, हाफिज रिजवान, कारी इरफान, हाफिज मौअज्जम, हाफिज यासीन, डा. निहालउद्दीन, सईदुल्लाह कादरी, अशफाक, हाफिज चांदनबी, हाजी अहसान, नसीर अहमद, हाफिज वकील, हाजी सकलैन, अशफाक कुरैशी, इकबाल कुरैशी, परवेज सिद्दीकी, फरीद नूरी, हसनैन चौधरी, आजम इदरीसी, समीर, मोहम्मद हामिद आदि मौजूद रहे।

जलेसर : जलेसर में भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। यह जुलूस कस्बा के विभिन्न मार्गों पर पहुंचा, जहां लोगों ने स्वागत किया। कोतवाली प्रभारी शंभूनाथ, इमाम मोहम्मद असलम, मौनाला मेंहदी हसन, मौलाना राशिद रजा, अहसान रजा, नजीर बरकाती, नसीम बरकाती, अच्छन, संजू रजा, मुबीन खां, रियाजुल कमर, मोहम्मद एजाज, गुड्डू कुरैशी, जुबैर खान, अदनान खान, सुहेल खान, सलमान कुरैशी, तस्लीम रजा, भूरा पहलवान आदि मौजूद रहे।

सकीट: सकीट कस्बा में भी जुलूस निकाला गया, जिसमें इमाम सरबर अली, अफसर अली, मोहम्मद वकील, असलम कुरैशी, नाजिम अली, छुन्नू खां, मिन्नू खां, शान मोहम्मद, आशिफ, सोनू अंसारी, नशीर अंसारी, डा. काशि़फ अली, शाहिद मंशूरी, मोहम्मद शकील अंसारी, गुड्डू अंसारी, मुशीर अंसारी, नसीर अंसारी, मजिद मंशूरी, राशिद मंशूरी, तारिक खां, रहमत अली, इ़कबाल खां, अमजद खां, लल्ला खां, जीशान कुरैशी, चांद बाबू, यूनिस खां, फैजान, शाजिद अंसारी, मुशीर अंसारी, नहीम खां, अख्तर अली, रफीक खां, अनवर अली, जमशेद खां सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी