शास्त्रीपुरम में टूटी पड़ी सड़क, बह रहा नालियों का पानी

मुहल्ला शास्त्रीपुरम में विकास कार्य के नाम पर कागजी कोरम पूरा किया जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:51 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:51 AM (IST)
शास्त्रीपुरम में टूटी पड़ी सड़क, बह रहा नालियों का पानी
शास्त्रीपुरम में टूटी पड़ी सड़क, बह रहा नालियों का पानी

एटा: मंडी समिति समीप स्थित शास्त्रीपुरम में रहने वाले लोगों को जलभराव और टूटी हुई सड़क से परेशान होना पड़ रहा है। यहां गुजरने वाले वाहन गड्ढों में फंस रहे हैं। पैदल गुजरते वक्त अंधेरे में सड़क पर लोग गिरकर जख्मी हो रहे हैं।

मुहल्ला शास्त्रीपुरम में विकास कार्य के नाम पर कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है। हकीकत में मुहल्ले के अंदर विकास नाम मात्र भी नहीं है। यहां पर मुख्य मार्ग पूरी तरह से टूटा हुआ है। सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। मुहल्ले के मुख्य मार्ग पर जल निकासी के लिए नालियों का भी निर्माण नहीं कराया गया है। इससे नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। सड़क पर होने वाले जलभराव से बचने के लिए लोग मकान निर्माण के वक्त बचने वाले ईंट पत्थरों को डाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि मुहल्ले में मुख्य मार्ग पर कोई सरकारी हैंडपंप भी नहीं है। इससे राहगीरों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। मुख्य मार्ग पर होने वाले गड्ढों को खुद ही लोग मिट्टी डालकर बंद कर रहे हैं। जलभराव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है

--योगेश कुमार सड़क निर्माण के लिए नगर पालिका में भी शिकायत की गई थी। मगर इसके बाद भी जर्जर सड़क ठीक नहीं कराई गई है।

--जगत सिंह नगर पालिका क्षेत्र में नहीं आता है। इसलिए ग्राम पंचायत स्तर से मुहल्ले में विकास कार्य कराए जाने चाहिए।

--डा. दीप कुमार वाष्र्णेय, ईओ नगर पालिका

chat bot
आपका साथी