दर्जनभर स्कूल मिले बंद, रोका गया वेतन

सकीट विकासखंड में स्कूलों की मिली खराब स्थिति बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण होगा निलंबन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 05:07 AM (IST)
दर्जनभर स्कूल मिले बंद, रोका गया वेतन
दर्जनभर स्कूल मिले बंद, रोका गया वेतन

एटा, जासं। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में सकीट क्षेत्र के ज्यादातर स्कूल बंद मिले। यहां तैनात शिक्षकों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बीएसए संजय सिंह ने शनिवार को सबसे पहले शकील के प्राथमिक विद्यालय वाहिदपुर बीवी को 9:05 पर बंद पाया। ठीक पांच मिनट बाद जूनियर हाईस्कूल वैश्य खेड़िया के गेट पर भी ताला लटका था। 9:15 पर प्राथमिक विद्यालय नगला पुखे बंद था वही कंपोजिट विद्यालय रजपुरा सुबह 9:20 पर बंद मिला। जूनियर हाईस्कूल सेना कला पर कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं था यहां सिर्फ रसोइया मिली। प्राथमिक विद्यालय उमेदपुर सेना भी 9:45 बजे तक खुला नहीं था। प्राथमिक विद्यालय खंगार 10:00 बजे तथा कुछ देरी पर ही प्राथमिक विद्यालय टीकमपुर भी बंद पाया गया।

इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सेनाकला में शिक्षक उपेंद्र सिंह तथा प्रदीप कुमार अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय लोथरा में प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह गैर हाजिर थे और उन्होंने कंपोजिट मद से कोई कार्य नहीं कराया। 11 बजे प्राथमिक विद्यालय नगला फुले तथा 12 बजे जूनियर हाईस्कूल राधेनगर भी बंद पाया गया। प्राथमिक स्कूल जहांगीराबाद में शिक्षामित्र लोकेंद्र तथा प्राथमिक विद्यालय राधेनगर पर प्रधानाध्यापिका नीलम तथा शिक्षामित्र अखिलेश अनुपस्थित पाए। कंपोजिट स्कूल लोया बादशाहपुर में व्यवस्थाएं बेहतर मिलीं। बीएसए ने बंद स्कूल तथा अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षा मित्रों का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है।

chat bot
आपका साथी