पुरानी पेंशन बहाली के लिए पदयात्रा की तैयारी

22 को मुख्यालय पर जुटेंगे कई शिक्षक कर्मचारी संगठन अटेवा ने तेज किया संपर्क अभियान मिल रहा समर्थन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:32 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:32 AM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली के लिए पदयात्रा की तैयारी
पुरानी पेंशन बहाली के लिए पदयात्रा की तैयारी

जासं, एटा: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के तहत 22 अक्टूबर को मुख्यालय पर एनपीएस के विरोध में आयोजित पदयात्रा में हजारों शिक्षक कर्मचारियों का कारवां जुटेगा। पदयात्रा की सफलता के लिए अटेवा के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षक कर्मचारी संगठनों से संपर्क कर पदयात्रा की सफलता के प्रयास किए जा रहे हैं।

वर्षों से चली आ रही पुरानी पेंशन बहाली की मांग तथा नई पेंशन प्रणाली के विरोध को लेकर एक बार फिर अटेवा ने आंदोलन को रफ्तार दी है। इसी क्रम में 22 अक्टूबर को एनपीएस निजीकरण, भारत छोड़ो पदयात्रा का आयोजन प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर भी किया जाएगा। इस आंदोलन में पुरानी पेंशन के लिए शिक्षक कर्मचारी तथा अन्य पेंशनविहीन सरकारी कर्मी अपनी एकजुटता का अहसास सरकार को कराएंगे। अटेवा के जिला संयोजक डा. ओमेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि 22 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे शिक्षक कर्मचारी शहीद पार्क में एकत्रित होंगे और इसके बाद पूरे शहर में पदयात्रा निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां ज्ञापन प्रदेश सरकार को भेजकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पदयात्रा की सफलता के लिए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है और इस पदयात्रा में सभी शिक्षक कर्मचारी मांग के समर्थन में एकमंच पर नजर आएंगे। आंदोलन को धार देने के लिए अटेवा के ब्लाक पदाधिकारियों को भी सक्रिय किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अटेवा द्वारा आयोजित की जाने वाली पदयात्रा में सहयोग और समर्थन के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ सुशील पांडेय गुट, उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ, महिला शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संघ, लेखपाल संघ, पंचायती राज विभाग, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन आदि संगठनों ने अटेवा के आंदोलन में सहभागिता कर समर्थन दिया है। उधर अटेवा टीम ने मुख्यालय पर संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली में पहुंचकर सरकारी कर्मियों से संपर्क कर एनपीएस भारत छोड़ो पदयात्रा में शामिल होने की अपील की। इसी क्रम में अटेवा द्वारा बुधवार को भी संगठनों की बैठक तथा संपर्क अभियान जारी रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी