पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या, फोरेंसिक जांच में खुदकुशी

पुलिस ने चार आरोपितो को भेज दिया था जेल चार्जशीट भी दाखिल आरोपित के स्वजन के प्रार्थना पत्र पर एसएसपी ने दोबारा से कराई जांच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:47 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:47 AM (IST)
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या, फोरेंसिक जांच में खुदकुशी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या, फोरेंसिक जांच में खुदकुशी

जासं, एटा: पेड़ की डाल पर फंदे से झूलते शव की तफ्तीश में पुलिस ने आंख मूंदकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भरोसा कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने चार आरोपितों को जेल भेज दिया। चार्जशीट भी दाखिल कर दी। आरोपित के स्वजन के प्रार्थना पत्र पर एसएसपी ने दोबारा से जांच कराई। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने क्राइम सीन रिक्रियेट किया। इसमें खुदकुशी पाया गया। पुलिस अब इस मामले में फाइनल रिपोर्ट अदालत में दाखिल करेगी।

मिहरची थाना क्षेत्र के गांव दतेई में एक फरवरी 2021 को 37 वर्षीय अभय कुमार का शव पेड़ पर झूलता मिला था। अभय के भाई पंकज ने प्रधानी के चुनाव को लेकर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवेचना में चार आरोपितों के नाम भी शामिल कर दिए। चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि बाद में उनकी जमानत हो गई।

26 अप्रैल को जन सुनवाई के दौरान एक आरोपित के स्वजन योगेश कुमार ने एसएसपी उदयशंकर सिंह को शिकायती पत्र दिया। जिसमें कहा कि अभय की कथित हत्या के मामले में उसके भाई-भतीजों को झूठा फंसाया गया है। एसएसपी ने मेडिकोलीगल एक्सपर्ट और फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) से कराने का निर्णय लिया गया। मामले की तह तक पहुंचने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सीओ सदर इरफान नासिर खान, थाना प्रभारी मिरहची सीताराम सरोज, उपनिरीक्षक मदनमुरारी, मुख्य आरक्षी प्रेमपाल सिंह तथा आरक्षी अरबाज खान की टीम लगाई गई। फोरेंसिक टीम यहां पहुंचकर क्राइम सीन रिक्रियेट किया।

एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि फोरेंसिक टीम ने सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह पाया कि शव जमीन से करीब 20 फीट ऊंचे पेड़ की डाल से झूल रहा था। शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था। मृतक के कपड़े तक अस्तव्यस्त नहीं थे। टीम का मानना था कि 20 फीट की ऊंचाई पर शव को नहीं ले जाया जा सकता। जबकि पोस्टमार्टम कराया गया तो तीन डाक्टरों के पैनल ने गला दबाकर आत्महत्या दर्शाया था। सटटेबाजी में युवक ने की खुदकुशी

एसएसपी ने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन में 16 पेज की वाट्सएप चैट मिली है, जिसमें आइपीएल, सट्टा गली, देशावर एडवांस जैसी वेबसाइट पर सट्टा खेलने की जानकारी की गई। आइपीएल पर अच्छा खासा पैसा लगा रखा था, जो डूब गया था। अभय का गांव के ही सुदर्शन फौजी, उदय, रामकुमार यादव, धर्मवीर सिंह, रोहित कुमार से 8-10 लाख रुपये उधार था। मैडम, कहीं आत्महत्या न करनी पड़ जाए

एसएसपी ने बताया कि सट्टेबाजी की वाट्सएप चैट में आइपीएल सट्टा खिलाने वाली कंपनी की एक महिला कर्मचारी से हुई वाट्सएप चैट में अभय ने लिखा था कि मैडम, कहीं ऐसा न हो कि उसे आत्महत्या करनी पड़ जाए। बकौल एसएसपी, अब ये कार्रवाई होगी

- पूरे मामले की एफआर अदालत में दाखिल की जाएगी।

-पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरो के खिलाफ कार्रवाई को सीएमओ को लिखा जाएगा।

क्या कहते हैं कानूनी विशेषज्ञ

पुलिस जब फाइनल रिपोर्ट अदालत में दाखिल करेगी तो वादी को धारा 190 के अंतर्गत नोटिस दिया जा सकता है। एफआर स्वीकार होने के बाद पुलिस 182 की कार्रवाई झूठा मुकदमा दर्ज कराने वालों के खिलाफ कर सकती है। पुलिस को धारा 420, 419 के अंतर्गत भी कार्रवाई करने का अधिकार है।

- अतीकुल रहमान

वरिष्ठ अधिवक्ता

chat bot
आपका साथी