प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, आंखों में जलन की शिकायत

234 पर पहुंचा एक्यूआइ दिनभर नहीं हुए सूरज के दर्शन कई दिन से खराब है मौसम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 05:03 AM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 05:03 AM (IST)
प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, आंखों में जलन की शिकायत
प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, आंखों में जलन की शिकायत

जासं, एटा : प्रदूषण की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंचती जा रही है। यहां एक्यूआइ 234 है, जिसे एक्सपर्ट खतरनाक स्तर मान रहे हैं। दूसरी तरफ बुजुर्गों को अधिक परेशानी हो रही है, उन्हें आंखों में जलन की शिकायतें हैं। जो बुजुर्ग घर से बाहर निकल रहे हैं उनमें यह शिकायत देखने को मिल रही है।

दीपावली के बाद से ही आसमान में धुंध छाई है। गुरुवार को दिन में थोड़ी धूप निकल आई थी, लेकिन शुक्रवार को तो सुबह से लेकर शाम तक सूरज के दर्शन ही नहीं हुए। दिन में तीन बजे के बाद आसमान और गाढ़ी धुंध छा गई। ऐसी स्थिति में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को गुरुनानक जयंती का कुछ स्कूलों में अवकाश था, लेकिन कई स्कूल खुले हुए थे। छोटे बच्चे भी प्रदूषण के बीच स्कूल पहुंचे। प्रदूषण का कारण पराली का धुआं बताया जा रहा है। दूसरी तरफ दिन में तेज हवा नहीं चली, जबकि एक दिन पूर्व हवा का बेग अधिक था इस वजह से थोड़ी सी प्रदूषण में राहत थी। उधर बुजुर्गों को आंखों में जलन की शिकायतें हो रहीं हैं। गुरुवार को 70 लोग नेत्र परीक्षण के लिए मेडिकल कालेज पहुंचे थे। अवकाश के कारण शुक्रवार के दिन परीक्षण नहीं हुए। वायु गुणवत्ता सूचकांक अगर यूं ही बढ़ता रहा तो आने वाले समय में अधिक कठिनाई हो सकती है, जबकि पर्यावरणविद प्रोफेसर प्रवेश पांडेय ने बताया कि बारिश होने पर ही आसमान में छाई धुंध छंट सकती है। मौसम का मिजाज भी कई दिन से बदला हुआ है। धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है। इस बीच अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा।

chat bot
आपका साथी