जागरण आपके द्वार: टूटी पुलिया, उधड़ी नालियां बनी लोधीपुरम की पहचान

शहर के लोधीपुरम पीपल अड्डा में सीवर की खोदाई क्या हुई पालिका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 10:12 PM (IST)
जागरण आपके द्वार: टूटी पुलिया, उधड़ी नालियां बनी लोधीपुरम की पहचान
जागरण आपके द्वार: टूटी पुलिया, उधड़ी नालियां बनी लोधीपुरम की पहचान

एटा, जागरण संवाददाता : शहर के लोधीपुरम पीपल अड्डा में सीवर की खोदाई क्या हुई, पालिका की निर्मित नालियां जहां उधड़ गईं। वहीं कई पुलियाएं भी टूट चुकी हैं। स्थानीय वाशिदों को इन टूटी पुलियाओं के कारण आवागमन की मुश्किलों से रूबरू होना पड़ रहा है। वहीं नालियों के उधड़ने से घरों से निकलने वाला पानी गलियों में बहने से परेशानियां झेलनी पड़ रहीं हैं।

मंगलवार को जागरण टीम ने मुहल्ला पीपल अड्डा की समस्याएं जानने वार्ड संख्या सात पहुंची, मुहल्लावासियों ने उधड़ी गलियों से उत्पन्न हो रहीं समस्याओं से रूबरू कराया। यहां पूरे मुहल्ले की गलियों में सीवर लाइन बिछाई जा चुकी थी। सीवर बिछाने के बाद जलनिगम द्वारा वार्ड की गलियों की उधड़ी गलियों को दुरुस्त भी करा दिया गया था। मगर पिछले एक माह पूर्व इन गलियों की फिर से खोदाई कराई गई। इस बार नगरपालिका द्वारा गलियों में पानी की पाइप लाइन बिछाने को खोदाई कराई गई। चूंकि यहां की गलियां सीसी निर्मित हैं, इस कारण खोदाई से निकले बड़े बड़े पत्थरों को यूं ही गलियों में छोड़ दिया गया। जो लोगों को मार्ग की दिक्कतें पैदा कर रहे हैं। पत्थरों को न हटाए जाने के चलते मुहल्लावासियों ने पालिका के पानी की पाइप लाइन बिछाए जाने का काम पूरी तरह रुकवा दिया है। क्या कहते हैं मुहल्लावासी

-------------

-बार-बार खोदाई से गलियों का बुरा हाल हो गया है। सीवर लाइन के पाइप से अभी घरों का कनैक्शन नहीं किया गया है। जिससे खोदाई फिर होनी है। संजय रघुवंशी

-मुहल्ले में कई खाली प्लाटों में पानी भराव होने से मच्छर पनप रहे हैं। मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए डीडीटी का छिड़काव तक नहीं कराया है। बलवीर राजपूत

-खोदाई से नालियां टूट चुकी हैं। मुहल्ले की पुलियाएं भी क्षतिग्रस्त हैं। जो लोगों के समक्ष कई तरह की समस्याएं उत्पन्न कर रहीं हैं। पालिका को मरम्मत कार्य कराकर उन्हे व्यवस्थित किया जाना चाहिए। विनोद कुमार

-वार्ड की समस्याओं को शीघ्रता से दूर कराया जाना चाहिए। टूटी नालियों और पुलियाओं का निर्माण कराया जाए। ताकि आवागमन की दिक्कतों से मुहल्लावासियों को निजात मिल सके। अनिल कुमार

chat bot
आपका साथी