प्रधानमंत्री 25 को करेंगे मेडिकल कालेज का लोकार्पण

वर्चुअल समारोह की तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग एटा और आसपास के मरीजों को मेडिकल कालेज से मिलेगा लाभ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:51 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:51 AM (IST)
प्रधानमंत्री 25 को करेंगे मेडिकल कालेज का लोकार्पण
प्रधानमंत्री 25 को करेंगे मेडिकल कालेज का लोकार्पण

जासं, एटा: यहां के नवनिर्मित मेडिकल कालेज का लोकार्पण 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के पास कार्यक्रम आ चुका है और उसने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। मेडिकल कालेज में ही वर्चुअल समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शहर के गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

मेडिकल कालेज का लोकार्पण पूर्व में टल गया था, लेकिन अब नई तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है। भगवान बुद्ध की धरा सिद्धार्थ नगर में प्रधानमंत्री पहुंचेंगे और वहीं से एटा के मेडिकल कालेज का लोकार्पण किया जाएगा। यहां मेडिकल कालेज की शिक्षा विग को पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी मिल चुकी है। इस मेडिकल कालेज को अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से संबंद्ध किया गया है। 2021-22 के बैच में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस मेडिकल कालेज का नाम रानी अवंतीबाई स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय रखा गया है। अभी लेटर आफ इंटेंट लखनऊ से आना शेष है, इस फाइनल पत्र के आने के बाद मेडिकल कालेज की चिकित्सा विग में गतिविधियां तेज हो जाएंगी। इसके अलावा विभिन्न फैकल्टियों ने अपना काम शुरू कर दिया है। एमसीएच विग में लोगों का उपचार किया जा रहा है। फैकल्टी के चिकित्सक उपचार भी कर रहे हैं। सीएमओ डा. उमेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मेडिकल कालेज के लोकार्पण के दौरान समारोह का आयोजन किया जाएगा। लोकार्पण को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं। मेडिकल कालेज पर एक नजर

---

- 216.83 करोड़ रुपये का है बजट

- 25.89 एकड़ में बन रहा है मेडिकल कालेज

- 16.44 एकड़ में है एकेडेमिक विग

- 9.45 एकड़ उच्चीकृत जिला अस्पताल की जगह

chat bot
आपका साथी