गणतंत्र की पूर्व बेला पर निष्पक्ष मतदान कराने की दिलाई शपथ

प्रलोभन में आने से बचें मतदाता डीएम शांति व्यवस्था को नहीं होने देंगे खतरा एसएसपी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:28 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:28 AM (IST)
गणतंत्र की पूर्व बेला पर निष्पक्ष मतदान कराने की दिलाई शपथ
गणतंत्र की पूर्व बेला पर निष्पक्ष मतदान कराने की दिलाई शपथ

जासं, एटा: गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला पर जिलेभर में सरकार कर्मचारियों, अधिकारियों, पुलिसकर्मियों को निष्पक्ष रूप से मतदान कराने की शपथ दिलाई गई। वहीं मतदाताओं ने भी शपथ ली कि वे मतदान अवश्य करेंगे।

कलक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने मतदाता दिवस पर कहा कि जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वे अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर अपना वोट अवश्य बनवाएं। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि चुनाव निष्पक्ष कराएं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीएम वित्त केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, कोषाधिकारी गजेंद्र सिंह, डीआइओ एनआइसी संजय कुमार, प्राचार्य डायट जितेंद्र सिंह, एडीइओ राजेंद्र कुमार भारती, सुधाकर मैथिल आदि मौजूद रहे। पुलिस लाइन में एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष रूप स होने चाहिए। पुलिसकर्मी लोगों के बीच जाकर उनसे कहें कि वे निडर होकर मतदान करें, पुलिस उनकी रक्षा के लिए तत्पर है। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम राहुल कुमार, सीओ सिटी राजकुमार, सीओ सदर इरफान नासिर खान समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे। एटा जनपद के सभी थानों में मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई। स्कूल, कालेजों व निकायों में भी दिलाई शपथ:

जनपद के स्कूल, कालेजों व निकायों में भी मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई। अवागढ़ नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन महेश पाल सिंह ने शपथ दिलाई। राजेश सरानी, नवीन दीक्षित, मेघराज सिंह, वीरेंद्र पाल, धर्मेंद्र प्रताप, भूपेंद्र कुमार, अभय चौहान, दीपक, कपिल, संदीप, विशाल, राकेश, लक्ष्मण सिंह, हर्षित जादौन आदि मौजूद रहे। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी ने शपथ दिलाई। रमन प्रताप सिंह, शिखा सक्सेना, रिया अग्रवाल, गार्गी शर्मा, कीर्ति परमार, श्रेया, रुदांश, शांभवी, प्रज्ञा, कोमल, खुशी, सोनम, आयुषी, देवाश आदि मौजूद रहे।

अलीगंज तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी राजीव पांडेय ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे। कोतवाली में थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। तहसीलदार राजेश कुमार, नायब तहसीलदार लक्ष्मीकांत वाजपेयी, अंबरीश सिंह राठौर, प्रमोद कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे। राजा का रामपुर में चेयरमैन महावीर सिंह राठौर ने शपथ दिलाई। मुनीश कुमार, अनुज पांडेय, समरेंद्र रायजादा आदि उपस्थित थे। मारहरा के एमजीएम इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सुधीर कुमार गुप्ता ने शपथ दिलाई। रोबिन गुप्ता, विनोद गुप्ता, नेत्रपाल सिंह, राजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, शिप्रा, रीना, दिनेश शर्मा, शरद जौहरी, विनोद कुमार, रमेश चंद्र मौजूद रहे। नगर पालिका परिसर में चेयरमैन परवेज जुबैरी ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सतीश चंद्र राणा, शाद अनवर कुरैशी, दयाराम, ध्रुव कुमार, विनोद कुमार, असलम खां आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी