फार्मासिस्टों ने बांधी काली पट्टियां, आज से होगा कार्य बहिष्कार

सरकार के मांगें स्वीकारने तक जारी रहेगा संघर्ष 16 दिसंबर तक प्रतिदिन दो घंटे नहीं करेंगे काम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:20 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 05:20 AM (IST)
फार्मासिस्टों ने बांधी काली पट्टियां, आज से होगा कार्य बहिष्कार
फार्मासिस्टों ने बांधी काली पट्टियां, आज से होगा कार्य बहिष्कार

जासं, एटा: स्वास्थ्य विभाग में बुधवार को भी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले फार्मासिस्टों ने काली पट्टियां बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं गुरुवार को कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।

प्रांतीय कमेटी के निर्देशन में चल रहे विरोध प्रदर्शन में जनपदीय इकाई के पदाधिकारियों ने कहा सरकार जब तक मांगें नहीं स्वीकारेगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। गुरुवार से 16 दिसंबर तक प्रतिदिन दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा। मेडिकल कालेज के अलावा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी फार्मासिस्टों ने काली पट्टियां बांधकर विरोध जताते हुए स्वास्थ्य सेवा दीं। डा. नरेश सिंह शाक्य, डा. राजेंद्र सिंह शाक्य, डा. राजेंद्र सिंह सुमन, डा. रविद्र सचान, डा. नवीन गुप्ता, डा. पुष्पेंद्रपाल सिंह, डा. शिव कुमार, डा. शिवप्रताप सिंह, डा. विनोद कुमार, डा. राजीव यादव, डा. ब्रजेश बाबू शाक्य, डा. निखिल गुप्ता आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी