जरूरतमंदों ने पाए कंबल तो दुआओं को उठे हाथ

रविवार को शहर में राष्ट्रीय जागरूक जन समिति द्वारा कंबल वितरण क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 06:09 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 06:09 AM (IST)
जरूरतमंदों ने पाए कंबल तो दुआओं को उठे हाथ
जरूरतमंदों ने पाए कंबल तो दुआओं को उठे हाथ

एटा, जागरण संवाददाता: रविवार को शहर में राष्ट्रीय जागरूक जन समिति द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें 251 पात्र महिला पुरुषों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के हाथ दुआओं को उठे गए।

कोविड-19 के निर्देश का पालन करते हुए आयोजित हुए कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष शिक्षाविद विजितेंद्र कुमार गुप्त एडवोकेट ने कहा कि सेवा कार्य से बढ़कर अन्य कोई कार्य नहीं। जरूरतमंदों की सेवा करने से नारायण सेवा स्वयमेव हो जाती है। कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने 251 पात्र जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर रामनिवास गुप्ता, डा. विनोद कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, राहुल गुप्त एडवोकेट, मानवेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र कुमार आर्य, रवींद्र कुमार यादव, डा. जितेंद्र कुमार शर्मा, डा. शशिभूषण शर्मा, डा. डीएस खान, डा. एसपीसिंह, प्रो. नवीन मिश्रा, प्रो. राजकुमार वर्मा, कुलदीप कुमार गुप्ता, केके वशिष्ठ, दया प्रकाश गुप्ता, नीरज गुप्ता, नाथूराम गुप्ता, संजीव वशिष्ठ, मदन कुमार यादव, प्रो. तेजप्रताप सिंह, अवधेश तोमर, विजय दीक्षित, हरीश कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम में पदाधिकारी कोविड-19 बचाव के निर्देशों के पालन में जुटे रहे। कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सैनिटाइज कराया गया तथा मास्क वितरित किए गए।

टूटी सड़कों से वरिष्ठ नागरिक नाराज: सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक समिति की महाराणा प्रताप नगर में बैठक हुई। जिसमें शहर में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई गई। सड़कों व नालियों की दशा को सुधारकर मार्गों को चलने योग्य बनाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई।

वरिष्ठ नागरिक एमपी शर्मा के आवास पर हुई बैठक में समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में शहर का कोई भी मुहल्ला ऐसा नहीं बचा। जिसमें सड़कें टूटी फूटी और नालियां गंदे पानी से भरी न हों। बैठक में ईश्वर दयाल सक्सेना, प्रदीप कुमार बिसारिया ने आवारा पशुओं के सड़कों पर खुलेआम विचरण करने से हो रही दिक्कतों पर ध्यानाकर्षण किया। बैठक में पूर्व न्यायाधीश रमेश कुमार कुलश्रेष्ठ, डा. दिवाकर सक्सेना, डा. दया स्वरूप कुलश्रेष्ठ, डा. शैलेंद्र शर्मा, केपी गुप्ता, वीरेंद्र कुदेशिया, रामप्रताप सिंह, वीपी अ्ग्रवाल, आरसी गुप्ता, रजनीकांत शर्मा, एसआरएस वर्मा, चंद्रभान सिसौदिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी