उमड़े यात्री, बसों के लिए मारामारी

भीड़ देख रोडवेज को राहत हर मार्ग पर प्राइवेट वाहन भी दौड़े

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Nov 2021 05:33 AM (IST) Updated:Thu, 04 Nov 2021 05:33 AM (IST)
उमड़े यात्री, बसों के लिए मारामारी
उमड़े यात्री, बसों के लिए मारामारी

जासं, एटा: त्योहार पर अब तक गायब दिखी यात्रियों की भीड़ बुधवार को यकायक बढ़ गई। त्योहार पर घर पहुंचने या गंतव्य तक जाने के लिए यात्री उमड़े तो बसों के लिए मारामारी भी दिखी। ऐसे में प्राइवेट तथा डग्गामार वाहनों की भी चांदी दिखी।

रोडवेज ने त्योहार के मद्देनजर पिछले सप्ताह से ही हर मार्ग पर बसों का संचालन तेज कर दिया, लेकिन परेशानी यह थी कि उम्मीद के अनुरूप यात्री नहीं मिल रहे थे। त्योहार पर भी खास कमाई न होने से रोडवेज कर्मी भी निराश थे। ऐसे में मंगलवार रात तथा बुधवार सुबह से ही यात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ती नजर आई। रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह से ही जहां बाहरी क्षेत्रों से बसें ओवरलोड होकर आती दिखीं। वहीं स्थानीय स्तर पर भी गंतव्य के लिए जाने वाली बसों में बैठने के लिए यात्रियों में मारामारी के हालात थे। आगरा मार्ग के अलावा फर्रुखाबाद रोड व अन्य लिक रोड के लिए भी यात्रियों की तादात ज्यादा होने के चलते कई मार्गों पर प्राइवेट वाहनों ने भी मौके का फायदा उठाया। एआरएम राजेश यादव ने बताया कि यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी बसों का अतिरिक्त संचालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी