चांदपुर में दो पक्षों के बीच फायरिग से दहशत

जागरण संवाददाता, एटा: जमीन के विवाद को लेकर चांदपुर में दो पक्षों के बीच दोपहर को फायरिग हो गई। इससे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 06:28 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 06:28 AM (IST)
चांदपुर में दो पक्षों के बीच फायरिग से दहशत
चांदपुर में दो पक्षों के बीच फायरिग से दहशत

जागरण संवाददाता, एटा: जमीन के विवाद को लेकर चांदपुर में दो पक्षों के बीच दोपहर को फायरिग हो गई। इससे गांव के लोगों में दहशत फैल गई। तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

मैनपुरी थाना कुरावली के हटऊ शरीफपुर निवासी कुलदीप को कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव चांदपुर रिश्तेदारी में जमीन मिली है। इस पर चांदपुर निवासी आशुतोष और शैलेश उससे रंजिश मानने लगे। जमीन पर कब्जा को लेकर कुलदीप और आशुतोष के बीच मंगलवार दोपहर को गाली गलौज होने लगी। मामला मारपीट और फायरिग तक पहुंच गया। अचानक दोनों तरफ के लोगों ने फायरिग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोगों में दहशत फैल गई और वे सुरक्षित स्थान की तरफ भागने लगे। फायरिग होने की जानकारी गांव के लोगों ने फोन करके कोतवाली देहात पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में कोतवाली देहात और टीपी नगर चौकी से पुलिस पहुंच गई। पुलिस को पहुंचता देख आरोपी फायरिग बंद करके भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने भी आरोपितों को पकड़ने के लिए दौड़ लगानी शुरू कर दी। आरोपियों का पीछा करते हुए आशुतोष, शैलेश और कुलदीप को पुलिस ने पकड़ लिया। एसएसआइ एनडी तिवारी ने कहा कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। असलाह की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जमीन पर कब्जा करने को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो चुका है। हालांकि उस समय मामला थाने तक नहीं पहुंच सका था।

chat bot
आपका साथी