दुकान खाली करने के नोटिस पर दुकानदारों में आक्रोश

नगर पालिका के अधिकारी आगे की दुकान खाली कराकर पीछे पालिका के अंदर भेज रहे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:38 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:38 AM (IST)
दुकान खाली करने के नोटिस पर दुकानदारों में आक्रोश
दुकान खाली करने के नोटिस पर दुकानदारों में आक्रोश

जासं, एटा: नगर पालिका के चारों तरफ जीटी रोड किनारे बनी दुकानों को पालिका प्रशासन तुड़वाने की कार्रवाई कर रहा है। इसे लेकर पालिका के अधिकारी दुकानदारों को अंदर अनुपम कांप्लेक्स में पहुंचने के लिए कह रहे हैं, मगर अंदर दुकानें अपूर्ण और जलभराव की समस्या को बताते हुए दुकानदार पालिका के नोटिस का विरोध कर रहे हैं। जिसे लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल से शिकायत करते हुए व्यापारियों ने बताया कि जीटी रोड किनारे बनी दुकानों को पालिका जीर्णशीर्ण हालत में बता रही है, जबकि वे दुकानें पूर्ण रूप से ठीक हैं। उन दुकानों में उन्हें व्यापार करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। इसके बाद भी नगर पालिका नोटिस देकर जबरन दुकानें खाली करा रही है। इससे लोगों का रोजगार काफी प्रभावित होगा। व्यापारियों ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारी उन से आगे की दुकान खाली कराकर पीछे पालिका के अंदर भेज रहे हैं। मगर अनुपम कांप्लेक्स आधा अधूरा बना हुआ है। दुकानें भी कई अपूर्ण बनी हुई हैं। इसके अलावा नगर पालिका में बारिश के दिनों काफी जलभराव होता है। ऐसे में लोग उनकी दुकानों तक कैसे पहुंचेगे। इसके साथ ही व्यापारियों ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2016 में भी पालिका ने दुकानें खाली कराने के लिए नोटिस भेजे थे। इस पर मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है। कोर्ट का निर्णय आने से पहले ही पालिका दुकानों को खाली करने के लिए कह रही है। ऐसे में सभी व्यापारियों ने कोर्ट में वाद निपटने तक दुकानें खाली न कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, विकास माधौरिया, सुनील कुमार, नीरज कुमार, तसलीम, अमरजीत सिंह, विपिन कुमार, फीरोज, सुखवीर सिंह, रमेश शर्मा, अमित गुप्ता, यासीन, राजकुमार सहित अन्य दुकानदार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी