लापरवाह पांच सचिवों के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का आदेश

मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक अधिकांश गांव में जारी नहीं हुआ मस्टरोल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:13 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:13 AM (IST)
लापरवाह पांच सचिवों के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का आदेश
लापरवाह पांच सचिवों के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का आदेश

जासं, एटा: मनरेगा से जुड़े कार्यों में लापरवाही और लोगों को कम रोजगार दिलाने वाले पांच सचिवों के खिलाफ सीडीओ ने आरोप पत्र जारी कराए जाने का आदेश दिया है। साथ ही दो को प्रतिकूल प्रविष्ट देते हुए पांच ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कराया है। चार ब्लाक की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी।

प्रधानों की सरकार खत्म होने के बाद भी शासन मनरेगा के कामों को अनवरत चलाने के लिए प्रशासन को आदेश दे रहा है, लेकिन पंचायत स्तर के अधिकारी लापरवाही करते हुए लोगों को लाभांवित नहीं होने दे रहे हैं। उसी शिकायत को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने सकीट, जैथरा, अलीगंज और मारहरा ब्लाक के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में की। इसमें मनरेगा कार्यों में रुचि न लेने पर बलराम, प्रमोद कुमार, दीपक, मुकेश और दीपक गुप्ता के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने की कार्रवाई की है। जबकि सहायक विकास अधिकारी आइएसबी सतीश चन्द्र के खिलाफ भी आरोप पत्र दूध, घी का उठान न करने और सामुदायिक शौचालय रखरखाव में उदासीनता बरतने पर आरोप पत्र जारी कराया है। इसके अलावा कृष्ण गोपाल, बीडीओ मारहरा मनोज कुमार, अनिल कुमार, रवी कुमार के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कराते हुए सीडीओ ने अभय कुमार और नवनीत सिंह को प्रतिकूल प्रविष्ट दी है। इससे पहले भी अवागढ़ और जलेसर के सचिवों के खिलाफ वेतन रोकने और निलंबन के लिए संस्तुति करने की कार्रवाई की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी