लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वाले डेढ़ हजार गिरफ्तार

कोरोना संकटकाल में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने जहां सख्ती बरती व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 06:02 AM (IST)
लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वाले डेढ़ हजार गिरफ्तार
लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वाले डेढ़ हजार गिरफ्तार

एटा, जागरण संवाददाता : कोरोना संकटकाल में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने जहां सख्ती बरती वहीं नियम तोड़ने वालों की भी कमी नहीं रही। पुलिस की टीमों ने गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले 1554 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिन पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। लॉकडाउन के समय में जारी किया गया पुलिस का रिपोर्ट कार्ड बताता है कि वाहन चेकिग के दौरान 64 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया।

25 मार्च को लॉकडाउन घोषित हुआ था और इसके बाद विभिन्न चरणों में यह बढ़ता रहा। इस दौरान पुलिस को घटतौली, कालाबाजारी की भी शिकायतें मिलीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं कालाबाजारी के तहत 17 मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें 27 की गिरफ्तारी भी की गई। एक लाख से अधिक वाहन चेक

------

पुलिस ने 1 लाख 4 हजार 534 वाहनों को चेक किया, जिनमें से 15 हजार 985 वाहनों का चालान किया गया। जबकि 378 गाड़ियां सीज कर दी गईं। इस अवधि में 63 लाख 71 हजार 950 रुपये का जुर्माना भी वाहन चालकों से पुलिस वसूल चुकी है। 666 आकस्मिक सेवा वाहनों को परमिट

------

पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान आकस्मिक सेवा वाहनों को परमिट भी जारी किए। 666 वाहनों को यह परमिट दिए गए। यह गाड़ियां सरकारी सेवारत अधिकारियों, कर्मचारियों व आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के काम में लगे हैं। जनपद में 52 स्थानों पर नाकाबंदी भी की गई है। वर्जन

----

लॉकडाउन में जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों से अपील है कि सरकार की गाइड लाइन का पालन कर कोरोना संकट से अपना बचाव करें।

सुनील कुमार सिंह, एसएसपी, एटा

chat bot
आपका साथी