हर घर नल योजना को सफल बनाने में जुटें अधिकारी: सांसद

निगरानी समिति की बैठक में सांसद ने की समीक्षा पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ें

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 06:08 AM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 06:08 AM (IST)
हर घर नल योजना को सफल बनाने में जुटें अधिकारी: सांसद
हर घर नल योजना को सफल बनाने में जुटें अधिकारी: सांसद

जासं, एटा: सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि हर घर नल योजना महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना से अधिक से अधिक पात्र लोगों को जोड़ा जाए और गड़बड़ी भी नहीं होनी चाहिए। सांसद ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित पात्र व्यक्तियों की भी सूची बनाई जाए। जल निगम द्वारा पाइप पेयजल योजनाओं के शतप्रतिशत क्रियान्वयन होने पर जोर दिया जाए, साथ ही एक सप्ताह के अंदर ग्रामों में सड़क खोदने के बाद ठीक कराई जा चुकीं सड़कों की सूची प्रेषित करें। प्रधानमंत्री के मिशन हर घर नल से जल के तहत प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाए। वर्तमान में डेंगू एवं बुखार के प्रकोप को देखते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ सफाई, फागिग, एंटी लार्वा छिड़काव, डीडीटी का छिड़काव कराया जाए। ग्रामीणों को बीमारी से राहत दिलाई जाए। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बैठक में सांसद को आश्वस्त किया कि दिए गए सुझावों पर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस अवसर पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, कासगंज विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, डीएम, सीडीओ डा. अवधेश कुमार वाजपेयी, सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, एसई विद्युत राज कुमार, सीवीओ एसपी सिंह आदि अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व एमएलसी प्रत्येन्द्र पाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. दिनेश वशिष्ठ, ब्लाक प्रमुख रवी वर्मा, चेयरमैन विकास मित्तल, चेयरमैन देवलाल लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी