नोडल अधिकारी देखेंगे गांव में सफाई व्यवस्था

ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे सफाई अभियान की हकीकत जानने के लिए नो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 02:39 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 02:39 AM (IST)
नोडल अधिकारी देखेंगे गांव में सफाई व्यवस्था
नोडल अधिकारी देखेंगे गांव में सफाई व्यवस्था

जागरण संवाददाता, एटा: ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे सफाई अभियान की हकीकत जानने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो निरीक्षण करके सफाई की रिपोर्ट तैयार करेगें। गांवों में दस दिन तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें निजी मजदूरों का भी सहारा लिया जा रहा है। इस अभियान में सफाई कर्मचारियों के साथ निजी मजदूरों से भी सफाई कराई जा रही है। ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था कैसी है इसका पता लगाने के लिए प्रत्येक ब्लाक पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जो अपने ब्लाक क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट तैयार करेंगे। वहीं अगर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की बात करें तो शीतलपुर ब्लाक पर जिला विकास अधिकारी एसएन सिंह कुशवाह, सकीट पर बीएसए संजय सिंह, निधौलीकलां पर पीडी निर्मल कुमार, मारहरा ब्लाक में रमेश चन्द्र जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जलेसर एमपी सिंह जिला कृषि अधिकारी, अवागढ़ में प्रतिभा निमेश डीसी एनआरएलएम, एसपी वर्मा उपजिलाधिकारी अलीगंज और जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोडल अधिकारी सफाई व्यवस्था के साथ ही सामुदायिक ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को मूल्यांकन एवं अनुश्रवण भी करेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि 18 जून तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें फागिग और सैनिटाइजेशन भी गांव में कराया जाएगा। कोल्ड चेन एवं टीकाकरण का निरीक्षण: विकास खंड शीतलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ौआ के अंतर्गत मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र भगीपुर एटा पर संचालित कोल्ड चेन का नवागत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. नीतू कुमारी ने औचक निरीक्षण किया तथा कोल्ड चेन पर रखी हुई वैक्सीन का भी भौतिक सत्यापन किया।

कोल्ड चैन पर कार्यरत प्रतिरक्षण अधिकारी श्यौराज सिंह से जानकारी ली तथा जननी सुरक्षा योजना का रिकार्ड भी देखा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने मातृ एवं शिशु कल्याण केन्द्र भगीपुर पर हो रहे टीकाकरण का भी जायजा लिया। भगीपुर में टीकाकरण कर रहीं महिला बीएचडब्ल्यू प्रियंका गुप्ता को गर्भवती महिलाओं की जांच करने तथा ब्लड प्रेशर चेक करने के भी निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी