नोडल अधिकारी देखेंगे गांव में सफाई व्यवस्था

गांवों में 10 दिन के लिए चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान फागिग और सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:09 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:09 AM (IST)
नोडल अधिकारी देखेंगे गांव में सफाई व्यवस्था
नोडल अधिकारी देखेंगे गांव में सफाई व्यवस्था

जासं, एटा: ग्रामीण क्षेत्र में चलाए जा रहे सफाई अभियान की हकीकत जानने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो निरीक्षण करके सफाई की रिपोर्ट तैयार करेंगे। गांवों में 10 दिन तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें निजी मजदूरों का भी सहारा लिया जा रहा है। फागिग और सैनिटाइजेशन भी गांव में कराया जाएगा।

अभियान में सफाई कर्मचारियों के साथ निजी मजदूरों से भी सफाई कराई जा रही है। ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था कैसी है इसका पता लगाने के लिए प्रत्येक ब्लाक पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अपने ब्लाक क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट तैयार करेंगे। नोडल अधिकारियों की बात करें तो शीतलपुर ब्लाक पर जिला विकास अधिकारी एसएन सिंह कुशवाह, सकीट पर बीएसए संजय सिंह, निधौलीकलां पर पीडी निर्मल कुमार, मारहरा ब्लाक में रमेश चन्द्र जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जलेसर एमपी सिंह जिला कृषि अधिकारी, अवागढ़ में प्रतिभा निमेश डीसी एनआरएलएम, एसपी वर्मा उपजिलाधिकारी अलीगंज और जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोडल अधिकारी सफाई व्यवस्था के साथ ही सामुदायिक ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को मूल्यांकन एवं अनुश्रवण भी करेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि 18 जून तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें फागिग और सैनिटाइजेशन भी गांव में कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी