बाजारों में नहीं एन-95 मास्क, सिर्फ सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध

जिलेभर के बाजारों से एन-95 मास्क गायब हैं। अगर किसी मेडिकल स्टोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:39 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 04:39 AM (IST)
बाजारों में नहीं एन-95 मास्क, सिर्फ सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध
बाजारों में नहीं एन-95 मास्क, सिर्फ सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध

जागरण संवाददाता, एटा : जिलेभर के बाजारों से एन-95 मास्क गायब हैं। अगर किसी मेडिकल स्टोर पर बहुत जुगाड़ लगाकर मास्क मिल भी जाए तो वह 500 रुपये से ऊपर की कीमत पर ही दे रहा है। हालांकि सरकारी अस्पतालों में उपलब्धता के दावे जरूर किए जा रहे हैं। बाजारों में नकली एन-95 मास्क खूब मिल रहे हैं।

कोरोना संकट काल की शुरुआत होने के बाद से ही एन-95 मास्क का अकाल सा पड़ गया। लोगों को जब जरूरत महसूस हुई तो वे दुकानों पर पहुंचे, लेकिन वहां असली मास्क नहीं मिले। कुछ चुनिदा मेडिकल स्टोर ही हैं, जो एन-95 मास्क अपने पास होने का दावा करते हैं। ग्राहक यह नहीं जानते कि कौन सा मास्क असली है और कौन सा नकली। जिस एन-95 मास्क की आनलाइन कीमत 500 रुपये है ,उसी तरह का नकली मास्क असली बताकर 300 से लेकर 400 रुपये तक बेच दिया जाता है। लेकिन जो जानकार लोग हैं और उन्हें असली मास्क की पहचान है तो असली मास्क 700 से लेकर 800 रुपये में दिया जा रहा है। एक मेडिकल स्टोर के संचालक ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एन-95 मास्क की वाकई किल्लत है। दिल्ली से असली मास्क कम मिल पा रहे हैं, लेकिन हर ग्राहक असली मास्क की ही मांग करता है। जब माल नहीं तो ग्राहकों को कहां से दें। स्वास्थ्य विभाग का दावा, अस्पतालों में मास्क की नहीं कमी ----------------------- स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि सरकारी अस्पतालों में एन-95 मास्क की कमी नहीं है। उसके पास असली मास्क हैं लेकिन दूसरी तरफ स्थिति यह है कि यह मास्क कोविड के मरीजों को भी नहीं दिए जा रहे। स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन शासन को जो रिपोर्ट भेज रहा है। उसमें लगभग एक ही तरह के आंकड़े आ रहे हैं। मास्क की उपलब्धता ----------------- 520 एल-2 बागवाला 240 सीएमओ दफ्तर 323 एल-1 चुरथरा 1083 कुल उपलब्धता पीपीई किट की उपलब्धता --------------------- 222 एल-2 बागवाला 250 सीएमओ दफ्तर 91 एल-1 चुरथरा 563 कुल उपलब्धता ------------ स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में एन-95 मास्क उपलब्ध हैं और पीपीई किट भी पर्याप्त हैं। हम अपने मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दे रहे। डा. उमेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एटा

chat bot
आपका साथी