जिनालयों में मनाया भगवान महावीर का निर्वाण उत्सव

एटा: दीपावली पर्व पर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाणोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 10:34 PM (IST)
जिनालयों में मनाया भगवान  महावीर का निर्वाण उत्सव
जिनालयों में मनाया भगवान महावीर का निर्वाण उत्सव

जागरण संवाददाता, एटा: दीपावली पर्व पर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाणोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ श्रावक-श्राविकाओं ने मनाया। जिलेभर के जिनालयों में जहां सुबह अभिषेक पूजन के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। वहीं शाम को दीप मालिका सजाकर भगवान की आरती उतारी गई।

पुरानी बस्ती स्थित जिनालय में पूजा-अर्चना हुई। वहीं कासगंज रोड स्थित वीर विमल क्षेत्र में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां भगवान महावीर की 15 फुट ऊंची विशाल प्रतिमा के समक्ष अभिषेक के बाद भगवान का पूजन किया गया। वहीं श्रावक-श्राविकाओं ने सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाया। प्रेमनगर स्थित नशिया जैन मंदिर में भी मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। इसीक्रम में कस्बा अवागढ़ स्थित श्री महावीर कीर्ति दिगंबर जैन मंदिर में तीर्थंकर महावीर के निर्वाणोत्सव पर श्रावक-श्राविकाओं ने अभिषेक पूजन कर शाम को मंदिर में दीप मालिका सजाते हुए आरती उतारी। इस दौरान आशुतोष जैन बंटी, विपिन जैन, राकेश जैन सेठी, पी. के. लाल जैन, डैनी जैन, प्रमोद जैन, मनोज जैन के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जलेसर, अलीगंज व सकीट के जिनालयों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

chat bot
आपका साथी