मतदान में निधौली कला अव्वल, जैथरा सबसे फिसड्डी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को हुए मतदान में विकासखंड निधौ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:58 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:58 AM (IST)
मतदान में निधौली कला अव्वल, जैथरा सबसे फिसड्डी
मतदान में निधौली कला अव्वल, जैथरा सबसे फिसड्डी

जागरण संवाददाता, एटा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को हुए मतदान में विकासखंड निधौली कला के मतदाताओं ने सभी को पछाड़ दिया। यहां के वोटरों ने 78. 22 फीसद मतदान के साथ रिकार्ड बनाया है। उधर मतदान में जैथरा ब्लाक 66.17 फीसद मतदान के साथ सभी आठ विकास खंडों में फिसड्डी रहा है। खास बात यह है कि दर्जनों बूथों पर देर तक होते रहे मतदान की स्थिति में जिले का मतदान फीसद भी अंत तक 73.24 तक पहुंच गया।

यहां बता दें कि पंचायत चुनाव के अंतर्गत वैसे तो ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगों का उत्साह खास दिखाई दिया। दोपहर के बाद मतदान केंद्रों पर मतदान की रफ्तार तेज होने के साथ शाम 5 बजे तक 65.22 फीसद मतदान हो सका। मतदान के अंतिम 1 घंटे की स्थिति यह रही कि हर क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर कतारें लगी रहने के कारण मतदान फीसद तो गजब का बढ़ा ही वहीं दर्जनों केंद्रों पर मतदाताओं की उपस्थिति के कारण रात 8 बजे तक मतदान चला। हालांकि जिले में 67 फीसद मतदान का अनुमान लगाया गया था लेकिन मतदान की वास्तविक स्थिति रात 10 बजे के बाद स्पष्ट हुई तो सभी को चौंका दिया। अंतिम एक घंटे में हुए मतदान से 5 बजे तक 65.22 फीसद मतदान बढ़कर 73.24 फीसद तक पहुंच गया।

इस बार जैथरा क्षेत्र में सबसे कम मतदान होने के पीछे चुनाव में पारदर्शिता मानी जा रही है। जैथरा में छिटपुट वारदातें जरूर हुईं लेकिन शांतिपूर्ण चुनाव निपट गया। अलीगंज क्षेत्र में अंतिम 1 घंटे में लगभग 11 फीसद वोट पड़ने की स्थिति भी लोगों को चौंकाने वाली लगी है। अन्य विकास खंडों में भी 70 फीसद से ज्यादा मतदान की स्थिति से साफ है कि मतदाताओं के द्वारा उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग किया गया। विकासखंड वार मतदान की स्थिति

--------

विकासखंड- मतदान फीसद

- मारहरा- 75.04

-सकीट- 74.84

- अवागढ़- 74.78

- शीतलपुर- 70.57

- निधौली कला- 78.22

- जलेसर- 73.93

- जैथरा- 66.17

- अलीगंज- 72.33

-------------------------

एटा जनपद-73.24

chat bot
आपका साथी