ढाय में दबीं तीन किशोरियां, एक की मौत

मारहरा: जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर मारहरा के गांव धरपसी में रविवार को एक घंटे तक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 11:49 PM (IST)
ढाय में दबीं तीन किशोरियां, एक की मौत
ढाय में दबीं तीन किशोरियां, एक की मौत

मारहरा: जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर मारहरा के गांव धरपसी में रविवार को एक घंटे तक हाहाकार मचा रहा। ढाय में दबी तीन किशोरियों को निकालने के लिए ग्रामीण ही अपने स्तर से जुटे रहे। दो को तो सुरक्षित निकाल लिया जबकि एक किशोरी ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।

यह हादसा रविवार दोपहर करीब 2 बजे का है। समीपवर्ती ग्राम गोकनी निवासी गीतम ¨सह की 23 वर्षीय बेटी नीरज, 18 वर्षीय राधा, पड़ोसी शैतान ¨सह की 15 वर्षीय बेटी रीना के साथ पीली मिट्टी लेने गईं थीं। मिट्टी खोदते समय अचानक ढाय गिर गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान घटनास्थल की ओर दौड़ लिए। देखते ही देखते पूरे इलाके में हल्ला मच गया। लोगों का हुजूम जुट गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर से ही बचाव कार्य शुरु कर दिया। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने नीरज और राधा को बाहर निकाल लिया। मगर, अब चिंता रीना की थी। ग्रामीणों के अनुसार, मिट्टी की भारी-भारी ढाय को हटाने के लिए कोई इंतजाम ही नहीं थे। पशोपेश में पड़े ग्रामीणों को कोई रास्ता नहीं जूझ रहा था। पुलिस भी आ चुकी थी, मगर खाली हाथ। बचाव कार्य के लिए प्रशासन तक कोई सूचना नहीं पहुंच पाई। ग्रामीण बार-बार आवाज लगा रहे थे, रीना की ओर से कोई प्रतिउत्तर नहीं मिल रहा था। करीब एक घंटे बाद मिट्टी हटाकर रीना को बाहर निकाला गया। रीना की सांस चल रही थी। सरकारी एंबुलेंस से रीना को जिला अस्पताल भिजवा दिया। परिजनों ने बताया कि रास्ते में रीना ने दम तोड़ दिया। ग्रामीण कह रहे थे कि अगर प्रशासन की ओर से बचाव कार्य कराया जाता तो रीना की जिंदगी बच सकती थी।

chat bot
आपका साथी