नदराला में फंदा लगाकर नवविवाहिता ने की खुदकुशी
नदराला में फंदा लगाकर नवविवाहिता ने की खुदकुशी
थाना जसरथपुर क्षेत्र में हुई घटना कन्नौज की रहने वाली विवाहिता की एक माह पहले हुई थी शादी
Publish Date:Tue, 27 Oct 2020 06:37 AM (IST) Author: Jagran
एटा: घर पर मौजूद नवविवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
कन्नौज के सुमधन निवासी 22 वर्षीय तरुनम की शादी सितंबर में पिता साबिर ने थाना जसरथपुर क्षेत्र के गांव नदराला निवासी अकबर के साथ की थी। इसे लेकर महिला अपनी ससुराल में मौजूद थी। उसी समय उसने घर के अंदर स्टाल से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शव को फंदे पर लटकता देख घर के लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मायके वाले भी पहुंच गए। मृतका के पिता साबिर ने घटना की जानकारी जसरथपुर पुलिस को दी। थाना प्रभारी जसरथपुर जयपाल मलिक ने बताया कि सूचना पर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मायके वालों ने तहरीर नहीं दी है।