उल्लास के साथ नव संवत्सर का हुआ स्वागत

उल्लास पूर्ण वातावरण में नव संवत्सर का आगाज मंगलवार को हुआ। जिले म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:36 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:36 AM (IST)
उल्लास के साथ नव संवत्सर का हुआ स्वागत
उल्लास के साथ नव संवत्सर का हुआ स्वागत

जागरण संवाददाता, एटा : उल्लास पूर्ण वातावरण में नव संवत्सर का आगाज मंगलवार को हुआ। जिले में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कार्यक्रम आयोजित कर हिदू नववर्ष का स्वागत किया। इस दौरान हवन तथा पथ संचलन आयोजन हुए। भगवा झंडे मकान तथा दुकानों पर लगाए गए।

नव संवत्सर 2078 के स्वागत के लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। मुख्यालय पर जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नए साल का स्वागत किया गया, वहीं जागरूक जन समिति में भी हवन यज्ञ किया। अन्य कई संस्थाओं में भी कोरोना संक्रमण के ²ष्टिगत गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम किए। सरस्वती शिशु मंदिर में ध्वज सम्मान तथा डा. हेडगेवार को नमन किया गया। यहां मुख्य वक्ता प्रमोद वर्मा प्रधानाचार्य रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय ने की, जबकि नगर प्रचारक नीरज, जयप्रकाश, नितिन, मनीष आदि भी मौजूद रहे।

कस्बा अवागढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में भी स्वयंसेवकों द्वारा नव संवत्सर का स्वागत करते हुए खुशियां मनाईं। इस दौरान पंकज गुप्ता, गणेश वाष्र्णेय, दिनेश गुप्ता तिलकधारी, हेतम पाल गुप्ता, शुभम हिदू, सुभाष शर्मा, तेज प्रताप सिंह आदि मौजूद थे। जैथरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नव संवत्सर कार्यक्रम किया। जिसमें जिला कार्यवाह संजीव पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने हिदू समाज को संगठित कर हिदू समाज के उत्थान की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला योग प्रमुख राजकुमार दुबे, नगर संघचालक विनोद, खंड संघचालक अशोक भदौरिया, नगर कार्यवाह आचार्य गोपाल मिश्र, खंड कार्यवाह ललित, नगर समरसता प्रमुख शिवकुमार, नगर प्रचार प्रमुख विशाल कुमार आर्य, नगर विद्यार्थी प्रमुख सूर्या प्रजापति, आयुष चौहान, अभिषेक गुप्ता आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इससे पूर्व कस्बा में भगवा झंडे लगाए गए।

chat bot
आपका साथी