एटा में घट रहा संक्रमण पर न बरतें लापरवाही

राहत की बात फिलहाल सप्ताह में आधे मिले नए मामले अप्रैल का अंतिम सप्ताह रहा ज्यादा भारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:57 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:57 AM (IST)
एटा में घट रहा संक्रमण पर न बरतें लापरवाही
एटा में घट रहा संक्रमण पर न बरतें लापरवाही

जासं, एटा: जिले में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। यह बात सही है कि इस सप्ताह नए मामले आधे रह गए हैं। इस बात से खुश न होकर, बल्कि संक्रमण से सचेत रहते हुए बचाव करें। यह अभी भी बहुत जरूरी है। टीकाकरण अत्यंत जरूरी है।

जनपद में 19 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव के बाद तेजी से कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ी। अप्रैल के अंतिम सप्ताह सर्वाधिक 2073 कोरोना पाजिटिव मिले व 26 मौत भी हुई। 296 प्रतिदिन नए रोगियों का औसत रहा। इसी सप्ताह 29 अप्रैल के दिन 398 केस सामने आए। मई के प्रथम सप्ताह कुछ रफ्तार कम हुई और 2073 नए मामले निकले। मरने वालों की संख्या 27 रही। वहीं औसत 223 प्रतिदिन नए केसों का रहा। इसके बाद मई का दूसरा सप्ताह राहत देने वाला रहा है, जब कोरोना के 1054 मामले रहे हैं। मौजूदा सप्ताह प्रतिदिन कोरोना मरीजों का औसत घटकर 150 कोरोना केस प्रतिदिन रह गया है। स्पष्ट है कि अप्रैल के सबसे ज्यादा संक्रमित सप्ताह के सापेक्ष अब संक्रमण आधा रह गया है। अभी भी संक्रमण से निजात के लिए तथा खुद को सुरक्षित रखने के लिए सजग रहना जरुरी है। तीन सप्ताह की तुलनात्मक स्थिति

------------

सप्ताह-कोरोना केस-स्वस्थ-मृत्यु

24-30 अप्रैल-2073-1101-26

1-7 मई-1560-1661-27

8-14 मई-1054-2011-15 इस सप्ताह की स्थिति

--------

तिथि-रोगी-स्वस्थ

8 मई-151-160

9 मई-283-398

10 मई-121-374

11 मई-134-277

12 मई-100-214

13 मई-128-305

14 मई-137-240 ऐसे कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार

-------

- वीक एंड लाकडाउन के बाद जिले में प्रभावी लाकडाउन

- पंचायत चुनाव के बाद प्रभावी रूप से मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी का पालन कराया जाना।

- 20 अप्रैल से ही कोरोना जांच बड़े स्तर पर कराया जाना।

- जिले में 62000 लोगों द्वारा दोनों टीकाकरण तथा 18000 से ज्यादा पहले टीके की डोज लेना।

- कोरोना रोगियों को होम आइसोलेट कराते हुए दवाओं तथा निगरानी का समुचित प्रबंध। --------

- जिले में प्रभावी लाकडाउन और कोरोना की जांच में तेजी के कारण पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। टीकाकरण जरूर कराएं तथा गाइड लाइन का सभी पालन करें।

डा. विभा चहल, जिलाधिकारी, एटा

chat bot
आपका साथी