पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, हत्या का आरोप

राजा का रामपुर कस्बा में एक किशोरी का शव खेत में पेड़ पर लटका

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 05:35 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:35 AM (IST)
पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, हत्या का आरोप
पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, हत्या का आरोप

एटा, जागरण संवाददाता: राजा का रामपुर कस्बा में एक किशोरी का शव खेत में पेड़ पर लटका मिला। स्वजन ने दो लोगों को नामजद कर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि यह दोनों आरोपित किशोरी को एक माह पहले बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे। घटना के दिन भी वह सुबह चार बजे से गायब थी।

कस्बा के बीडीआरएस इंटर कालेज के पीछे चंद्रशेखर के खेत में पेड़ पर 17 वर्षीय किशोरी का शव लटका मिला। शनिवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पिता ने बताया कि सुबह 4 बजे कस्बा के मुहल्ला मालियान निवासी सलमान और मुहल्ला कछपुरा निवासी शेर खां उर्फ चमन खां किशोरी को बहला-फुसला लाए थे। परिवार के लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि एक माह पूर्व दोनों आरोपित किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे। एक दिन बाद ही जीजीआइसी स्कूल के पास वह मिल गई थी। लोकलाज के चलते तब एफआइआर दर्ज नहीं कराई थी। किशोरी के शव का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों के पैनल से कराया गया। पीएम रिपोर्ट में फंदे पर लटकने से मौत बताई गई है। किशोरी के साथ कहीं दुष्कर्म तो नहीं हुआ, इसके लिए दो स्लाइड भी बनाईं गईं हैं जिन्हें फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। थाना प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। वर्जन

'किशोरी को एक माह पूर्व आरोपितों ने बहला-फुसलाकर भगाया था। तब परिवार ने एफआइआर दर्ज नहीं कराई थी। किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिग बताया गया है। परिवार ने दो आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, मगर अब पीएम रिपोर्ट को आधार बनाकर भी जांच की जाएगी।'

- ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एटा

chat bot
आपका साथी