मां बार-बार पूछती रहीं कैसा है बेटा

एक दिन पूर्व एएसपी ने कुछ अधिकारियों को बताया था कि अब मैं पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:39 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:39 AM (IST)
मां बार-बार पूछती रहीं कैसा है बेटा
मां बार-बार पूछती रहीं कैसा है बेटा

जासं, एटा: अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम राहुल कुमार के निधन से पूरा पुलिस महकमा दुखी है। अंतिम समय में उनके पास सिर्फ मां थीं, लेकिन उन्हें भी बात करने का मौका नहीं मिला। तब तक बेटे ने जान गवां दी। एएसपी का पार्थिव शरीर जिला अस्पताल में रखा रहा, लेकिन मां को दोपहर तक यह पता नहीं चला कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं हैं। वे बार-बार पुलिस अधिकारियों को फोन कर पूछती रहीं कि बेटा कैसा है, लेकिन अधिकारी भी क्या बताते। जब राहुल के भाई नीतेश पहुंच गए तब उन्हें बेटे के निधन के बारे में पता चला।

एक दिन पूर्व एएसपी ने कुछ अधिकारियों को बताया था कि अब मैं पहले से अच्छा महसूस कर रहा हूं। ऐसे में अधिकारियों को भी लगा कि राहुल ठीक हो रहे हैं। उन्हें खांसी, जुकाम, बुखार था, लेकिन फेंफड़ों पर संक्रमण पहुंच चुका था। 17 और 24 अप्रैल को उन्होंने दो बार आरटीपीसीआर जांच कराई, लेकिन दोनों बार निगेटिव आए। इसके बाद फिर भी उन्हें लग रहा था कि कहीं न कहीं कोरोना के लक्षण हैं। एटा में चिकित्सकों ने सीटी स्कैन की राय दी। जब उन्होंने सीटी स्कैन कराया तो यह पुष्टि हो गई कि फेंफड़ों में कोरोना संक्रमण है। इसके बाद उन्होंने ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दिया। मंगलवार रात उन्होंने खाना खाया। सुबह के वक्त वे छह बजे उठे और नित्य क्रिया के बाद योगा किया। इसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और बिस्तर से उठकर कुर्सी पर बैठ गए। अचानक बेहोश हो गए और नाक से खून बहने लगा, लेकिन मां ने देख लिया और उन्होंने तत्काल ही बाहर मौजूद स्टाफ को बुलाया। स्टाफ के लोग तत्काल ही जिला अस्पताल लाए, लेकिन बताते हैं कि रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी। अफसरों ने दी श्रद्धांजलि:

जिलाधिकारी डा. विभा चहल, एसएसपी उदयशंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सीओ सिटी राजकुमार, सीओ सदर इरफान नासिर खान, इंस्पेक्टर शहर कोतवाली सुभाष बाबू, इंस्पेक्टर देहात कोतवाली प्रवीण कुमार, एसडीएम सदर अबुल कलाम, सीएमएस डा. राजेश अग्रवाल, मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी, चेयरमैन निधौली कलां देवलाल लोधी, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अतुल राठी समेत तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि दी है।

chat bot
आपका साथी