मां ने दुलारा, बच्चे बोले तू ही सहारा

अपना निवाला छोड़कर मेरी खातिर तूने भंडार भरे हे मां हर बार म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 03:51 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 03:51 AM (IST)
मां ने दुलारा, बच्चे बोले तू ही सहारा
मां ने दुलारा, बच्चे बोले तू ही सहारा

जागरण संवाददाता, एटा : अपना निवाला छोड़कर मेरी खातिर तूने भंडार भरे, हे मां हर बार मुझे तेरी कोख से ही जन्म मिले''। कुछ इसी तरह की पंक्तियां मदर्स डे पर मां के प्रति बच्चों ने प्रेम का इजहार करते हुए प्रस्तुत कीं। रविवार को लाकडाउन के मध्य भले ही न गिफ्ट थे और ना ही बाहर दिखाई देने वाली उमंग, लेकिन घरों में रहकर ही मां और बच्चों में दिवस का उत्साह खूब दिखा।

मदर्स डे का यह दूसरा साल था जब बच्चों को घरों में रहकर ही यह खास दिवस मनाना पड़ा। कई दिनों से लगातार लाकडाउन होने के कारण इस बार भी वह मां के लिए गिफ्ट नहीं खरीद सके। सुबह उठते ही बच्चों ने मां को विश किया और आशीर्वाद लिया। मां भी लगातार घर पर ही रह रहे बच्चों को दुलारते उनके स्वस्थ रहने तथा उज्ज्वल भविष्य की दुआएं करती रहीं। इंटरनेट मीडिया पर रही शुभकामनाओं की धूम

-------------------------------------

मदर्स डे का खुमार इंटरनेट मीडिया पर शनिवार देर रात से ही नजर आया। अपनी माताओं के साथ फोटो सहित स्मृतियों को साझा करते रहे। यही नहीं मां की महिमा का बखान तमाम कवि तथा गीतकार की पंक्तियों से भी होता रहा। मां तो किसी ने बेटे को मांगी दुआ

----------------------------

कोरोना के हालात में तमाम महिलाएं कोरोना संक्रमित हैं, तो वहीं लोग भी ऐसे में मदर्स डे पर बेटे-बेटियां अपनी माता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते नजर आईं। वहीं माताएं भी अस्वस्थ चल रहे बच्चों की सलामती की दुआएं करती रहीं। कोरोना काल में भी मां-बेटे एक दूसरे की सलामती की दुआएं मांगते रहे।

chat bot
आपका साथी