मनरेगा महासंघ का अल्टीमेटम, कल तक निपटाएं समस्या

कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंप काम न करने की चेतावनी दी जैम पोर्टल से नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 05:25 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 05:25 AM (IST)
मनरेगा महासंघ का अल्टीमेटम, कल तक निपटाएं समस्या
मनरेगा महासंघ का अल्टीमेटम, कल तक निपटाएं समस्या

जासं, एटा: उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ के लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए 20 मई तक प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि इस अवधि में समस्या का समाधान करें वर्ना काम नहीं करेंगे। मांग को लेकर कर्मचारियों ने डीडीओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन सौंपते हुए मनरेगा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी 10 समस्याएं हैं। इनका समाधान नहीं हो सका है। समस्याओं में उन्होंने बताया कि जैम पोर्टल से नियुक्ति पर रोक लगाई जाए। प्रशासनिक मद से वेतन मिलता है तो पोर्टल से नियुक्ति क्यों की जा रही है। मानव संपदा पोर्टल पर विवरण फीड कराते हुए ई सेवा पुस्तिका जारी की जाए। कोरोना संकटकाल में सभी कर्मचारियों का टर्म इंश्योरेंस किए जाए। कर्मचारियों ने कहा कि सभी समस्याओं के समाधान के लिए शासन प्रशासन को गुरुवार तक का समय दिया गया है। यदि निर्धारित समय में समाधान नहीं होता है तो इसके बाद महासंघ के कर्मचारी काम नहीं करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में राकेश चन्द्र दिवाकर, मनोज कुमार, क्षितिज सक्सेना, हरवेन्द्र सिंह, अमरदीप, प्रदीप सिंह, अरविद कुमार, अमित गुप्ता, सत्यप्रकाश, कासिम सैफी, धीरज, नरेश बाबू, सुनीता देवी, योगेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, भूपेद्र कुमार, सुधीर कुमार, अजय किशोर, रामऔतार सिंह, शेरसिंह, अशोक कुमार, सत्यवीर, विनय शाह, अजय कुमार, अभय, मुकेश कुमार शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी