नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

नगर पालिका और रोडवेज बस स्टैंड पर जागरुकता कार्यक्रम देखने वालों की भीड़ जुट गई थी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:26 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:26 AM (IST)
नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का दिया संदेश
नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

एटा: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बंधना फाउंडेशन के लोगों ने सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। नाटक करते हुए कलाकारों ने लोगों को बताया कि किस तरह से हमें सड़क पर चलते वक्त सावधानी रखनी चाहिए। नगर पालिका और रोडवेज बस स्टैंड पर जागरुकता कार्यक्रम देखने वालों की भीड़ जुट गई थी।

कार्यक्रम में पूछताछ प्रभारी रमेश कुमार गौड़ कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए। राज्य परिवहन निगम कार्यालय के सुनता जैन, भूपेंद्र कुमार, बस स्टैंड प्रभारी अजय कुमार मौजूद थे। वहीं संस्था की अध्यक्ष मेहरून निशा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी