मेडिकल कालेज के लिए जिला अस्पताल में शुरू हुआ ध्वस्तीकरण

परिसर में बनाया जाना है नर्सेज हास्टल होम्योपैथिक अस्पताल पर असमंजस बरकरार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:46 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:46 AM (IST)
मेडिकल कालेज के लिए जिला अस्पताल में शुरू हुआ ध्वस्तीकरण
मेडिकल कालेज के लिए जिला अस्पताल में शुरू हुआ ध्वस्तीकरण

एटा: मेडिकल कालेज के अंतर्गत होने वाले विभिन्न निर्माण कार्य के लिए जिला अस्पताल में भी ध्वस्तीकरण शुरू करा दिया गया है। हालांकि, अभी होम्योपैथिक अस्पताल को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात नहीं बनी है और इस पर असमंजस बरकरार है।

मेडिकल कालेज के अंतर्गत ही जिला अस्पताल परिसर में नर्सेज हास्टल बनाया जाना है। इसके लिए सीएमएस आवास, कुष्ठ रोग क्लिनिक, महिला वार्ड, पुराना मोर्चरी भवन और होम्योपैथिक अस्पताल के भवन को ध्वस्तीकरण की सूची में रखा गया है। सबसे पहले सीएमएस आवास को ध्वस्त किया जा रहा है। मामला जिला होम्योपैथिक अस्पताल पर फंसा हुआ है। जिसमें होम्योपैथिक अधिकारी अस्पताल निर्माण की गलत जानकारी देकर ध्वस्तीकरण की अनुमति प्राप्त करने का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही अस्पताल संचालन के लिए दूसरी जगह मांग रहे हैं, जो अभी तक प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा उपलब्ध नहीं करा पाया है। सीएमओ डा. अरविद कुमार गर्ग ने बताया कि इस संबंध में बात की जा रही है। जल्द ही होम्योपैथिक अस्पताल को कहीं और स्थानांतरित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी