छोटे शहरों में छिपी है प्रतिभा: ग्यासुद्दीन

फीचर फिल्म एन आक्यूरेंस कैप्चर्ड इन कैमरा का प्रीमियर लांच किया शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष ने किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:53 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:53 AM (IST)
छोटे शहरों में छिपी है प्रतिभा: ग्यासुद्दीन
छोटे शहरों में छिपी है प्रतिभा: ग्यासुद्दीन

जासं, एटा: शहर के एक रेस्टोरेंट में फीचर फिल्म एन आक्यूरेंस कैप्चर्ड इन कैमरा का प्रीमियर लांच किया गया। फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष मीरा गांधी ने किया। बाद में सभी लोगों को 55 मिनट की इस फिल्म का प्रीमियर दिखाया गया। डायरेक्टर ग्यासुद्दीन खान ने बताया कि इसमें मेन लीड रोल में एटा के ही रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार यादव हैं। इसलिए प्रीमियम का कार्यक्रम यहां रखा गया। अंकिता चौधरी, अश्वनी कुमार सिंह, अंकुर धीमन, आशीष गुलायत, धनंजय पार्लेकर, सीमांत खरे आदि कलाकार भी हैं। खास बात यह है कि सभी कलाकार अभिनय के विद्यार्थी हैं। अधिकांश छोटे शहरों से आए हैं। इससे साबित हुआ है कि छोटे शहरों में अपार प्रतिभा छिपी हुई हैं। फिल्म की शूटिग महाराष्ट्र के वर्धा, सेवाग्राम, पवनार आदि स्थानों पर हुई। इसे नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सीजन टू और विद्या इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित किया गया है। ब्लाक प्रमुख वजीर सिंह यादव, एआरएम संजीव यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी