हैंडबाल में मारहरा, वालीबाल में जीसुखपुर रहा अव्वल

शहर के पं. गोविद बल्लभ पंत स्टेडियम में दो दिन चली डिफेंस आर्मी एकेड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 03:23 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 03:23 AM (IST)
हैंडबाल में मारहरा, वालीबाल में जीसुखपुर रहा अव्वल
हैंडबाल में मारहरा, वालीबाल में जीसुखपुर रहा अव्वल

जागरण संवाददाता, एटा: शहर के पं. गोविद बल्लभ पंत स्टेडियम में दो दिन चली डिफेंस आर्मी एकेडमी की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में हैंडबाल में महाकाल एकेडमी मारहरा व वालीबाल में जीसुखपुर टीम अव्वल रही। कबड्डी में स्टेडियम टीम का दबदबा कायम रहा।

एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में बालक और बालिका वर्ग की हैंडबाल प्रतियोगिता में महाकाल एकेडमी मारहरा के खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धी टीम को हराकर जीत हासिल की। वालीबाल में स्टेडियम की टीम को हराकर जीसुखपुर की टीम विजेता रही। कबड्डी में शिवसिंहपुर की टीम को हराकर स्टेडियम टीम ने जीत हासिल की। सौ मीटर दौड़ में भावना वर्मा, दया चौधरी, दो सौ मीटर में रंजना राजपूत, नितीश कुमार, चार सौ मीटर मे नेहा व सुमित ने प्रथम स्थान पाया। प्रतियोगिता का आयोजन संजेश यादव पूर्व कबड्डी खिलाड़ी व मोनिका प्रदेश महिला प्रभारी ने किया। एकेडमी के पदाधिकारी नितिन यादव व राहुल यादव ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर प्रभात ललित नौक्स, विशांत कुलश्रेष्ठ, अभय यादव, सतेंद्र यादव, दलवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, हेमलता, मनीष, सचिन, संदीप, सुरजीत, सूरज, श्याम सिंह आदि मौजूद थे। संगठन की मजबूती को काम करें सपाई: समाजवादी पार्टी के युवा नेता बबलू प्रधान को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया। जिसे लेकर उनका विद्या देवी गार्डन जलेसर में, निधौली चौराहा, आगरा चौराहे पर लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस बार सपा की ही सरकार प्रदेश में बनेगी। कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए काम करें।

इस मौके पर पूर्व विधायक रणजीत सुमन, जिलाध्यक्ष परवे•ा जुबेरी, महासचिव भूपेंद्र प्रजापति, युवजनसभा के जिला अध्यक्ष संदीप यादव, वरुण ठाकुर, प्रशांत यादव पाशू, सहदेव यादव, राजाराम प्रधान, राकेश यादव, जिला पंचायत सदस्य रूपम गुप्ता, दीपू यादव, सीटू यादव, रामलक्ष्मण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी