15 नवंबर तक गड्ढामुक्त करें सभी सड़कें: डीएम

प्रत्येक कार्यदायी संस्था द्वारा रोड डायरेक्ट्री बनाई जाए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:42 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:42 AM (IST)
15 नवंबर तक गड्ढामुक्त करें सभी सड़कें: डीएम
15 नवंबर तक गड्ढामुक्त करें सभी सड़कें: डीएम

जासं, एटा: जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने सड़क योजनाओं से जुड़ीं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि 15 नवंबर तक सभी सड़कें गड्ढामुक्त कर दी जाएं। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यदायी संस्था द्वारा रोड डायरेक्ट्री बनाई जाए, जिससे पता चल सके कि किस विभाग, कार्यदायी संस्था की कितनी सड़कें जनपद में हैं। सभी नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों द्वारा मुख्य मार्ग, कनेक्टिग रोड की कार्य योजना सात दिन में बनाकर प्रस्तुत करते हुए 15 नवंबर तक प्रत्येक सड़क को गड्डामुक्त किया जाए, अन्यथा की स्थिति में संबंधित विभाग, कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंचायत सचिवों के माध्यम से गांव के कनेक्टिग रोड का सर्वे कराकर सत्यापन किया जाए, जिससे कि कोई भी मार्ग गड्डामुक्त किए जाने की कार्रवाई से न छूट पाए। सीडीओ डा. अवधेश कुमार वाजपेयी, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सतीश कुमार, अधिशासी अभियंता आरईडी, डीईएसटीओ रमेश चन्द्र सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी