पशुपालक की तालाब में डूबकर मौत

रिजोर क्षेत्र में एक पशुपालक पैर फिसलने से तालाब में जा गिरे। जानकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 04:26 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
पशुपालक की तालाब में डूबकर मौत
पशुपालक की तालाब में डूबकर मौत

एटा, जागरण संवाददाता: रिजोर क्षेत्र में एक पशुपालक पैर फिसलने से तालाब में जा गिरे। जानकारी होने पर स्वजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

शनिवार शाम ग्राम डांडा गंगनपुर निवासी 50 वर्षीय चंद्रपाल सिंह पशु चराने के लिए तालाब की ओर गए थे। तभी पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गए। जब काफी देर तक वह पशुओं के आसपास दिखाई नहीं दिए तो ग्रामीणों ने जानकारी स्वजन को दी। जिस पर स्वजन उनकी तलाश में लग गए। इस दौरान वह तालाब में पड़े दिखाई दिए। ग्रामीणों की मदद से स्वजन ने उन्हें बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। स्वजन उनके शव को घर पर ले गए। मृतक के भाई रामपाल सिंह ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। एसओ रिजोर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पशुपालक के शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी