लायंस क्लब ने शुरू की फ्री कोविड दवा बैंक

जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली लायंस क्लब ने गरी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:43 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:43 AM (IST)
लायंस क्लब ने शुरू की फ्री कोविड दवा बैंक
लायंस क्लब ने शुरू की फ्री कोविड दवा बैंक

जागरण संवाददाता, एटा: जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली लायंस क्लब ने गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क राहत केंद्र व दवा बैंक की शुरुआत की है। जिसमें कोविड मरीज जो दवा लेने मे असमर्थ हैं, उनको बीमारी से जुड़ी दवा, वैपोरि•ार, मास्क, सैनिटाइजर आदि सामान मुफ्त दिया जाएगा।

अध्यक्ष लायंस क्लब अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि डाक्टरों के मोबाइल नंबरों पर मरीजों को फ्री में परामर्श दिया जाएगा। इसे लेकर चिकित्सकों के नंबर जारी किए जा रहे हैं। जिसमें एमबीबीएस, बीडीएस व थेरेपिस्ट शामिल हैं। सभी चिकित्सक क्लब के सदस्य भी हैं। प्रथम दिन लायंस क्लब ने जनपद के वृद्ध आश्रम मे वैपोरिजर, मास्क, सैनिटाइजर आदि सामान मुफ्त उपलब्ध कराया। आश्रम में रह रहे वृद्धजनों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए उनकी बीमारी से संबंधित निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। लायंस क्लब के सदस्यों ने कहा कि बैंक अब निरंतर दो माह तक चलती रहेगी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष स्वागत पचौरी, सचिव डा. अमन चौहान, निदेशक डा. शैलेंद्र जैन, प्रतीक अमोरिया, वरुण जौहरी, आदर्श मिश्रा, संजीव जादोन, अशोक प्रताप, नितिन तिवारी, आशीष चौहान, आशु यादव, डा. शुभम चौहान, डा. आकाश भदौरिया, डा. शेखर प्रताप, देव सोलंकी मौजूद रहे। मारहरा में चल रहा सैनिटाइजेशन अभियान: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मारहरा नगर पालिका परिषद द्वारा कस्बा में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा सड़कें व गली, मुहल्लों को सैनिटाइज किया जा रहा है। संक्रमण प्रभावित मुहल्लों में नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है।

रविवार को मुहल्ला शीशगिरान, अस्पताल चौराहा, बस्ती चौराहा, बड़ा बाजार और मिरहची अड्डा पर सैनिटाइजेशन किया गया। पालिकाकर्मियों ने टैंकर के माध्यम से सड़कें, नालियां, घर और प्रतिष्ठानों के दरवाजों पर मैलाथिन दवाई का छिड़काव किया। पालिका के अधिशासी अधिकारी कैलाशनाथ मिश्रा ने बताया कि कस्बा में सैनिटाइजेशन के लिए चार टीमें बनाई गईं हैं, जो प्रतिदिन विभिन्न मुहल्लों को सैनिटाइज कर रहीं हैं। इसके अलावा सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संक्रमित इलाकों में बेरिकेडिग लगाकर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। जिससे कि वहां के आम आवागमन को रोका जा सके। संक्रमण की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी