जलेसर में दो खाद-बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

रबी के फसली सीजन को लेकर शासन के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा बुध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 03:47 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 03:47 AM (IST)
जलेसर में दो खाद-बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित
जलेसर में दो खाद-बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

एटा, जागरण संवाददाता: रबी के फसली सीजन को लेकर शासन के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा बुधवार को जलेसर व मारहरा क्षेत्र में बीज तथा खाद विक्रेताओं के यहां छापामार कार्रवाई की गई। जलेसर में टीम के पहुंचने पर दुकानें बंद कर भागे दो विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। वहीं मारहरा क्षेत्र के दो विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कार्रवाई के दौरान 27 खाद-बीज के नमूने भरे गए।

बुधवार को शासन से मिले निर्देशों के बाद जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह ने जलेसर में विक्रेताओं के यहां छापे मारते हुए जांच पड़ताल शुरू की। यहां आराध्या कृषि केंद्र, सुमित खाद-बीज भंडार, जनता खाद-बीज भंडार, प्रताप ग्रुप एंड संस, निशांत कृषि सेवा केंद्र, आदित्य कृषक सेवा केंद्र, अटल बीज भंडार, किसान बीज भंडार, बेरनी स्थित शुक्ला बीज भंडार, विशाल बीज भंडार, अमित बीज भंडार, हल्दर सीड्स एंड फार्म नगला लोधा, आधुनिक कृषि सेवा केंद्र से 17 बीज तथा 10 उर्वरक के नमूने भरे। कार्रवाई के दौरान जलेसर स्थित पुजारी बीज भंडार तथा प्रकाश बीज भंडार के संचालक दुकान बंद कर भाग गए। उनके द्वारा संदिग्ध कारोबार की स्थिति मानते हुए खाद-बीज के लाइसेंस निलंबित कर लिए गए हैं। वहीं जय अंबे खाद बीज भंडार मारहरा तथा अमित खाद बीज भंडार बेरनी के यहां मिलीं खामियों पर नोटिस दिया गया है। विक्रेताओं को छापेमारी के दौरान विधिवत अभिलेख अपडेट रखने तथा प्राधिकार पत्र बिना बीज विक्रय न करने की हिदायत दी गई। टीम में बीज व उर्वरक पटल सहायक जितेंद्र सिंह व अमित बालियान भी साथ रहे।

chat bot
आपका साथी