अनियमितता पाए जाने पर चार दुकानों के लाइसेंस निलंबित

जनपद भर में अधिकारियों ने टीम बनाकर उर्वरकों की दुकानों की चेकिग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:14 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 05:14 AM (IST)
अनियमितता पाए जाने पर चार दुकानों के लाइसेंस निलंबित
अनियमितता पाए जाने पर चार दुकानों के लाइसेंस निलंबित

जासं, एटा: जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद भर में अधिकारियों ने टीम बनाकर उर्वरकों की दुकानों की चेकिग की। अनियमितता पाए जाने पर चार दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए, जबकि पांच दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया गया है। टीम ने खाद के नमूने भी संग्रहित किए हैं।

उर्वरकों में मिलावट एवं उसकी कालाबाजारी करने की जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को शिकायत मिली थी। इसे लेकर उन्होंने जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह, उप जिलाधिकारी जलेसर, एआर कोआपरेटिव की टीम बनाई। जिन्हें अलग-अलग क्षेत्र में उर्वरकों की दुकानों पर चेकिग के लिए बुधवार को भेजा गया। टीम ने जलेसर, जैथरा, सकीट और अलीगंज क्षेत्र में खाद की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। चार दुकानों पर रेट लिस्ट न होने सहित अन्य अनियमिता पाई। इसे लेकर चार दुकानों का लाइसेंस सस्पेंड किया गया। छुटपुट कमी पाए जाने पर पांच दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही टीम ने छह दुकानों से उर्वरक के नमूने भी लिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि जिले में खाद की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। मूल्य से अधिक खाद बिक्री करने वाले दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी