बिना अधिकार पत्र के बीज बेचने पर लाइसेंस निलंबित

छह दुकानदारों को कागजात उपलब्ध न कराने पर नोटिस दिया बीज और कीटनाशक दवाओं के नमूने भी लिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:55 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:55 AM (IST)
बिना अधिकार पत्र के बीज बेचने पर लाइसेंस निलंबित
बिना अधिकार पत्र के बीज बेचने पर लाइसेंस निलंबित

जासं, एटा: बिना अधिकार पत्र के बाजरा का बीज बेचने वाले दुकानदार का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया, जबकि छह दुकानदारों को कागजात उपलब्ध न कराने पर नोटिस दिया गया है। टीम ने दुकानों की चेकिग करते हुए बीज और कीटनाशक दवाओं के नमूने भी लिए।

शासन ने बीज और उर्वरकों में मिलावट खत्म कराने के लिए प्रत्येक माह शनिवार को खाद, बीज की दुकानों की चेकिग करने का आदेश दिया है। जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह और जितेन्द्र कुमार ने टीम के साथ मिलकर जिले में अलग-अलग जगह पर चेकिग अभियान चलाया। केपी सिंह किसान सेवा केंद्र मिरहची पर अधिकार पत्र न होने के बावजूद भी स्वेता हाईब्रिड कंपनी के बीज बिक्री की बिलिग मिली। अनाधिकृत तरीके से कंपनी के बीच की बिक्री करने वाले दुकानदार का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही चेकिग के वक्त कागजात मुहैया न कराने वाले छह लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इसमें दिल्ली की एक कंपनी भी शामिल है। टीम के लोगों ने शहर के साथ ही मिरहची, अवागढ़, जलेसर के अंदर स्थित दुकानों से 19 बीज और छह नमूने कीटनाशक दवा के लिए हैं। जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दुकानों पर मिलावटी और नकली बीज, दवा बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी