243 स्कूलों के विद्यार्थियों का परखा जाएगा लर्निंग आउटकम

शिक्षा के स्तर का होगा आकलन सामने आएगी हकीकत परीक्षा को लेकर तैयारियां पर्यवेक्षक फील्ड इन्वेस्टीगेटर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 05:07 AM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 05:07 AM (IST)
243 स्कूलों के विद्यार्थियों का परखा जाएगा लर्निंग आउटकम
243 स्कूलों के विद्यार्थियों का परखा जाएगा लर्निंग आउटकम

जासं, एटा: राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण को लेकर शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है। 12 नवंबर को बेसिक, जूनियर तथा हाईस्कूल तक के चयनित स्कूलों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे के तहत कक्षा 3, 5, 8 तथा दसवीं के 243 स्कूलों के विद्यार्थियों की परीक्षा जिले में कराई जाएगी। परीक्षा से स्कूलों में शिक्षा के स्तर का आकलन हो सकेगा और स्कूलों की हकीकत सामने आएगी।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नेशनल अचीवमेंट सर्वे तीन साल बाद आयोजित कराया जाता है। इसी सर्वे के तहत आयोजित की जाने वाली परीक्षा द्वारा लर्निंग आउटकम की स्थिति ज्ञात की जाती है और उसी के आधार पर भविष्य में शैक्षिक सुधार के लिए शिक्षा, नीति और पाठ्यक्रम के अलावा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा पिछले साल होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षा नहीं हो सकी। अब यह परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर 12 नवंबर को कराई जानी है। सर्वे के अंतर्गत चार अलग-अलग कक्षाओं की परीक्षा कराने का मंतव्य शैक्षिक स्तर और उसमें सुधार की स्थिति ज्ञात करना है।

परीक्षा के लिए विकास खंड अलीगंज के 28, अवागढ़ 26, जैथरा 32, जलेसर 14, मारहरा 14, निधौलीकलां 31, सकीट 28, शीतलपुर 32 तथा अर्बन क्षेत्र एटा जलेसर तथा मारहरा के 38 स्कूलों के विद्यार्थियों सहित 243 स्कूल शामिल किए गए हैं। परीक्षा में कक्षा तीन के 983, कक्षा 5 के 964, कक्षा आठ के 2106 तथा दसवीं के 2222 विद्यार्थियों सहित 6275 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। नेशनल अचीवमेंट सर्वे के प्रभारी डाइट प्रवक्ता आकाश दुबे ने बताया है कि परीक्षा की तैयारी की जा रही है हर केंद्र पर परीक्षा पर्यवेक्षक तथा फील्ड इन्वेस्टीगेटर नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण

--

नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर आयोजित होने वाली परीक्षा में नियुक्त फील्ड इन्वेस्टीगेटर का प्रशिक्षण डाइट में संपन्न हुआ। दो चरण में लगभग 500 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी